बलवंत हत्याकांड: व्यापारी की पत्नी ने अखिलेश यादव को पत्र लिख की मदद की गुहार, कहा- बहन को न्याय दिलाने आएं घऱ

Published : Dec 18, 2022, 04:43 PM ISTUpdated : Dec 18, 2022, 05:53 PM IST
बलवंत हत्याकांड: व्यापारी की पत्नी ने अखिलेश यादव को पत्र लिख की मदद की गुहार, कहा- बहन को न्याय दिलाने आएं घऱ

सार

यूपी के कानपुर देहात में पुलिस कस्टडी में बर्बरता का शिकार हुए मृतक व्यापारी की पत्नी सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखा है। बता दें कि पत्र में पत्नी ने अखिलेश यादव को बड़ा भाई बता कर मदद करने की गुहार लगाई है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस कस्टडी में बर्बरता का शिकार हुए व्यापारी मृतक बलवंत की पत्नी ने सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मदद औऱ न्याय की गुहार लिखाई है। मृतक व्यापारी की पत्नी ने अखिलेश यादव को पत्र लिखा है। पत्र में मृतक की पत्नी शालिनी के खुद को अखिलेश यादव की छोटी बहन कहा है। अखिलेश यादव को बड़ा भाई बताते हुए बहन की मदद करने के लिए कहा गया है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपनी बहन की गुहार सुनने जल्द की कानपुर उनके घर पहुंचेंगे।

व्यापारी की पत्नी ने अखिलेश यादव से की मदद की गुहार
बता दें कि कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत लालपुर सराय गांव निवासी व्यापारी बलवंत पुलिस बर्बरता का शिकार हुए थे। अब उनकी पत्नी ने अखिलेश यादव के नाम पत्र लिखा है। पत्र में शालिनी ने लिखा है कि 'मैं बलवंत सिंह की पत्नी शालिनी आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि मेरे पति को पुलिस हिरासत में मार दिया गया है। अब आपको इंसाफ दिलाने के लिए मेरे घर आना होगा। आप मेरी आवाज को बुलंद करें और मेरे पति की मौत के मामले में मुझे न्याय दिलाने में मदद करें। मैं आपकी आभारी रहूंगी। आपकी छोटी बहन शालिनी।'

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखे जाने के बाद यह पत्र सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक बलवंत की पत्नी शालिनी ने कि पत्र लिखकर उन्होंने अखिलेश यादव से मांग की है कि वह उनसे मुलाकात करें। उनके पति को न्याय दिलाने में मदद करें। शालिनी ने कहा कि सपा अध्यक्ष मामले की CBI जांच करवाएं। बता दें कि 6 दिसंबर को व्यापारी चंद्रभान के साथ हुई लूट की घटना के खुलासे के मामले पर पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया था। बता दें कि शालिनी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल यानि कि 19 दिसंबर को मृतक बलवंत के परिवार से मुलाकात करने कानपुर देहात पहुंचेंगे।

7 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ केस
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लूट का शिकार हुए चंद्रभान का भतीजा बलवंत भी था। मामले की पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा उसके साथ बर्बरता की गई। जिस कारण उसकी पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देश पर आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी भी गठित कर दी थी। मृतक बलवंत के चाचा की शिकायत के आधार पर नियां थानाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह, शिवली कोतवाल राजेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय समेत 7 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया था। वहीं 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कानपुर पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर भड़के परिजन, बोले- पीट पीटकर की हत्या, SP ने लिया बड़ा एक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!
योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट