कोल्डड्रिंक की बोतल में डीजल रखने से हुआ बड़ा हादसा, पिता की इस गलती से गई मासूम की जान

यूपी के कानपुर जिले में बिधनू के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में मासूम बच्चे ने कोल्डड्रिंक की जगह डीजल पी लिया। गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 29, 2022 2:44 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में बिधनू थाना के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में तीन साल की बच्चे ने कोल्डड्रिंक की जगह डीजल पी लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में हैलेट में एडमिट कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक बच्चे के पिता सब्जी का ठेला है लगाते
जानकारी के मुताबिक तीन साल मासूम बच्ची के पिता महेश सब्जी का ठेला लगाते है। उनके परिवार में पत्नी संगीता, दो बेटियां काजल व पायल और एक बेटा कृष्णा है। पिता महेश ने बताया कि उन्होंने कोल्डड्रिंक की बोतल में कुछ दिन पहले डीजल रखा था। 

Latest Videos

कोल्डड्रिंक समझकर बेटे ने पी लिया डीजल
बुधवार को उनके इकलौते बेटे ने घर में रखी डीजल की बोतल से कोल्डड्रिंक समझकर कुछ घूंट गटक लिए थे। जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई थी। बेटे की हालत को खराब देखते हुए झोलाछाप डॉक्टर के पासे ले गए लेकिन उपचार के दौरान कोई सुधार नहीं हुआ।

झोलछाप डॉक्टर के उपचार से नहीं मिला फायदा
झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाने से उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके  बाद उसे झोलाछाप ने हैलट रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। इधर इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

इलाज के दौरान मासूम की हुई मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह खेलते वक्त उनके बेटे ने एक बोतल में रखे डीजल को कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया था। प्राइवेट हॉस्पिटलों से उसे हैलट रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बिना पिता और भाई की इस महिला पर पति करता है जुल्म, घर से निकालकर कहा- ये बेटियां पैदा करती है, वो भी अंधी

एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त