कानपुर: डीजी कॉलेज छात्रा की मौत पर हुआ बड़ा खुलासा, व्यापारी से विवाद के चलते पीड़िता ने की थी खुदकुशी

कानपुर के डीजी कॉलेज में छात्रा के खुदकुशी करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि विवाद के चलते पीड़िता ने खुदकुशी की थी। छात्रा के खुदकुशी करने के मामले में बेकनगंज निवासी अदनान नाम के शख्स को पुलिस ने आरोपी बनाया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2022 10:53 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में डीजी कॉलेज की छात्रा के मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक छात्रा की खुदकुशी करने की बड़ी वजह सामने आ रही है। पीड़िता अदीबा का परिचित के कपड़ा कारोबारी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी वजह से मृतका ने खुदकुशी की थी। पुलिस की जांच में उसके खिलाफ मोबाइल नंबर की सीडीआर से पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। उसी के आधार पर पुलिस आरोपी कपड़ा कारोबारी को अदीबा की मौत का जिम्मेदार है। 

पुलिस को सीडीआर से पुख्ता साक्ष्य मिले
पुलिस की जांच में उसके खिलाफ मोबाइल नंबर की सीडीआर से पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। उसी के आधार पर पुलिस उसे आरोपी बनाकर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। लेकिन वह फरार है, उसी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी है। बता दें कि मेस्टन रोड मछली टोला निवासी अदीबा डीजी कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। कुछ दिनों पहले उसने कॉलेज की छत से कूदकर जान दे दी थी। मृतका अदीबा ने नौ मई को छत से कूदकर जान दी थी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोनों के बीच काफी देर तक हुई थी बात 
पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि बेकनगंज निवासी कपड़ा कारोबारी अदनान की अदीबा से बातचीत होती थी। वह उसका परिचित है। दोनों के बीच आठ मई को काफी देर तक दोनों ने फोन पर बातचीत की थी। नौ मई की सुबह भी दोनों के बीच बात हुई थी लेकिन उसके बाद अदीबा ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक आशंका है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से अदीबा तनाव में थी और कोई रास्ता न समझ आने पर उसने खुदकुशी कर ली।

पीड़िता का नहीं मिला सुसाइड नोट 
मृतका ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा था। इतना ही नहीं दोनों के बीच हुई बात को लेकर भी किसी से शेयर नहीं किया था। इसलिए खुदकुशी करने की वजह नहीं पता चल सकी थी। पुलिस ने दोनों मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवा रही थी। जिसमें करीब एक सप्ताह का वक्त लग गया। इस दौरान आरोपी अदनान फरार हो गया। वहीं एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

गोरखपुर में हाईटेक हुई ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए ITMS की इन तैयारियों का कितना पड़ेगा असर

आगरा में दोनों चरफ से चली गोलियां, पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

सत्र के बीच आखिर क्यों Rahul Gandhi और Sanjay Singh समेत सभी विपक्षी नेता करने लगा नारेबाजी
Deputy Speaker की पोस्ट के लिए Mamata Banerjee ने सुझाया किसका नाम? Rajnath Singh को आया फोन!
T20 World Cup चैंपियन टीम के लिए BCCI ने खोला खजाने का पिटारा, Jay Shah का Team India के लिए ऐलान
Gaurav Bhatia LIVE: गौरव भाटिया ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Kedarnath Avalanche : पहाड़ों से आती दिखी आफत, भरभराकर गिरा बर्फ का पहाड़ #Shorts #Kedarnath