कानपुर: डीजी कॉलेज छात्रा की मौत पर हुआ बड़ा खुलासा, व्यापारी से विवाद के चलते पीड़िता ने की थी खुदकुशी

कानपुर के डीजी कॉलेज में छात्रा के खुदकुशी करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि विवाद के चलते पीड़िता ने खुदकुशी की थी। छात्रा के खुदकुशी करने के मामले में बेकनगंज निवासी अदनान नाम के शख्स को पुलिस ने आरोपी बनाया है। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में डीजी कॉलेज की छात्रा के मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक छात्रा की खुदकुशी करने की बड़ी वजह सामने आ रही है। पीड़िता अदीबा का परिचित के कपड़ा कारोबारी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी वजह से मृतका ने खुदकुशी की थी। पुलिस की जांच में उसके खिलाफ मोबाइल नंबर की सीडीआर से पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। उसी के आधार पर पुलिस आरोपी कपड़ा कारोबारी को अदीबा की मौत का जिम्मेदार है। 

पुलिस को सीडीआर से पुख्ता साक्ष्य मिले
पुलिस की जांच में उसके खिलाफ मोबाइल नंबर की सीडीआर से पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। उसी के आधार पर पुलिस उसे आरोपी बनाकर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। लेकिन वह फरार है, उसी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी है। बता दें कि मेस्टन रोड मछली टोला निवासी अदीबा डीजी कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। कुछ दिनों पहले उसने कॉलेज की छत से कूदकर जान दे दी थी। मृतका अदीबा ने नौ मई को छत से कूदकर जान दी थी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Latest Videos

दोनों के बीच काफी देर तक हुई थी बात 
पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि बेकनगंज निवासी कपड़ा कारोबारी अदनान की अदीबा से बातचीत होती थी। वह उसका परिचित है। दोनों के बीच आठ मई को काफी देर तक दोनों ने फोन पर बातचीत की थी। नौ मई की सुबह भी दोनों के बीच बात हुई थी लेकिन उसके बाद अदीबा ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक आशंका है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से अदीबा तनाव में थी और कोई रास्ता न समझ आने पर उसने खुदकुशी कर ली।

पीड़िता का नहीं मिला सुसाइड नोट 
मृतका ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा था। इतना ही नहीं दोनों के बीच हुई बात को लेकर भी किसी से शेयर नहीं किया था। इसलिए खुदकुशी करने की वजह नहीं पता चल सकी थी। पुलिस ने दोनों मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवा रही थी। जिसमें करीब एक सप्ताह का वक्त लग गया। इस दौरान आरोपी अदनान फरार हो गया। वहीं एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

गोरखपुर में हाईटेक हुई ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए ITMS की इन तैयारियों का कितना पड़ेगा असर

आगरा में दोनों चरफ से चली गोलियां, पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market