बिकरू पंचायत भवन पर था गैंगस्टर विकास दुबे का कब्जा, 22 माह बाद खुला ताला तो सामने दिखा ऐसा नजारा

बहुचर्चित बिकरू कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे का खौफ अभी भी बरकरार है। बिकरू के पंचायत भवन पर उसके कब्जे को लेकर प्रधान ने पत्र लिखा। इस भवन को जब खाली करवाया गया तो यहां 653 बोरे अनाज बरामद हुआ। 

कानपुर: बहुचर्चित बिकरू कांड के बाद इनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे की कोठी के पास बने पुराने पंचायत भवन में 653 बोरे अनाज मिला है। यह भवन विकास दुबे के द्वारा अपनी प्रधानी के दौरान बनवाया गया था। यहां खेतों से गेहूं लाकर भरवा दिया जाता था। विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद भी इस कमरे में वह गेहूं रखा हुआ था। पंचायत भवन के दरवाजे पर विकास दुबे ने ताला लगाया था। इस भवन को खुलवाने को लेकर ग्राम प्रधान मधु कमल ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर पंचायत भवन को खाली कराने की मांग की थी। मौजूदा समय में मधु देवी बिकरू गांव की प्रधान हैं। 

22 माह बाद भी पंचायत भवन पर कब्जा

Latest Videos

गौरतलब है कि बिकरू कांड के बाद गैंगस्टर विकास दुबे का खात्मा एनकाउंटर में हो चुका है। हालांकि इसके 22 माह बाद भी उसका खौफ गांव में जिंदा है। गांव वाले बताते हैं कि उसका कब्जा पंचायत भवन पर था। खेतों से आने के बाद अनाज को इसी पंचायत भवन में रखवाया जाता था। कांड के बाद तहसील प्रशासन ने कमरों से गेहूं और चावल के तकरीबन 653 बोरों को कब्जे में लिया था इसे एक कमरे में रखवाकर ताला बंद कराया गया था। हालांकि उसे बाद में देखने कोई भी नहीं आया। लिहाजा कमरे में रखे अनाज में दीमक लगने से वह पूरी तरह से खराब हो गया। 

यूपी लाने के दौरान हुआ था विकास का एनकाउंटर

ज्ञात हो कि 2 जुलाई 2020 को कानपुर में बहुचर्चित बिकरू कांड हुआ था। इस कांड में विकास दुबे और उसके गुर्गों को पकड़ने के लिए गई टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। मुठभेड़ के दौरान 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने विकास दुबे और उसके साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। विकास दुबे का एनकाउंटर उस दौरान किया गया था जब उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़े जाने के बाद यूपी लाया जा रहा था। कथितरूप से फरार होने के दौरान पुलिस की गोलियों का शिकार होने की वजह से उसकी मौत हुई थी। 

कोलकाता के युवक ने ट्रेन से चुराए थे जूते, पुलिस का फोन जाते ही निकली हेकड़ी

गांजा तस्कर फौजी बनकर खाकी को दे रहा था चकमा, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा