चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान और लगी आग, वीडियो हो रहा वायरल

कानपुर के चकेरी एय़रपोर्ट पर चेन्नई से कानपुर आ रहे एक विमान का इंजन लैंडिंग के समय फेल हो गया। जिसके बाद विमान असंतुलित होकर रनवे के किनारे चला गया। विमान लोहे की एक वस्तु से टकराकर वहां रुका। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 6:33 AM IST / Updated: Mar 06 2022, 01:55 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। चकेरी एयरपोर्ट (Chakeri Airport) पर तटरक्षक बल का एक विमान लैंडिंग करते समय रनवे पर फिसल गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। हालांकि विमान में सवार सभी लोग फिलहाल सुरक्षित हैं। यह हादसा मंगलवार का बताया जा रहा है। हालांकि इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। 

चकेरी एयरपोर्ट के निदेशक बीके झा के अनुसार चेन्नई से कानपुर आ रहे डोजियर विमान की लैंडिंग के समय उसका बायां इंजन फेल हो गया। जिसके बाद विमान असंतुलित होकर रनवे के किनारे चला गया। लोहे की वस्तु से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। हालांकि गनीमत रही कि विमान सवार पायलट और वासुयेना के जवानों को सुरक्षित निकाला जा सका। 

Latest Videos

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यह हादसा सामने आया। विमान अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ कुछ दूरी पर चलकर एक लोहे के टकराकर रुक गया। हालांकि इस बीच विमान में आग भी लग गई। मंगलवार को हुए इस हादसे का वीडियो सामने आने के बाद लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना कितनी बड़ी थी। हालांकि सूझबूझ और तत्परता से इसे टाला जा सका। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।

 

रिपोर्ट के अनुसार कोस्टगार्ड विमान असंतुलित होने के बाद रनवे से भटक गया था। विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के बाद काम करना बंद कर दिया था। जैसे ही पायलटों ने विमान को रनवे पर उतारा, वह दाईं ओर चला गया और आगे जाकर टकरा गया। विमान कानपुर के चकेरी जा रहा था। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

CISF स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे अमित शाह, कहा- वंदे मातरम से लेकर ऑपरेशन गंगा तक जवानों का दिख रहा उत्साह

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts