कानपुर के चकेरी एय़रपोर्ट पर चेन्नई से कानपुर आ रहे एक विमान का इंजन लैंडिंग के समय फेल हो गया। जिसके बाद विमान असंतुलित होकर रनवे के किनारे चला गया। विमान लोहे की एक वस्तु से टकराकर वहां रुका। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। चकेरी एयरपोर्ट (Chakeri Airport) पर तटरक्षक बल का एक विमान लैंडिंग करते समय रनवे पर फिसल गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। हालांकि विमान में सवार सभी लोग फिलहाल सुरक्षित हैं। यह हादसा मंगलवार का बताया जा रहा है। हालांकि इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
चकेरी एयरपोर्ट के निदेशक बीके झा के अनुसार चेन्नई से कानपुर आ रहे डोजियर विमान की लैंडिंग के समय उसका बायां इंजन फेल हो गया। जिसके बाद विमान असंतुलित होकर रनवे के किनारे चला गया। लोहे की वस्तु से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। हालांकि गनीमत रही कि विमान सवार पायलट और वासुयेना के जवानों को सुरक्षित निकाला जा सका।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यह हादसा सामने आया। विमान अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ कुछ दूरी पर चलकर एक लोहे के टकराकर रुक गया। हालांकि इस बीच विमान में आग भी लग गई। मंगलवार को हुए इस हादसे का वीडियो सामने आने के बाद लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना कितनी बड़ी थी। हालांकि सूझबूझ और तत्परता से इसे टाला जा सका। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
रिपोर्ट के अनुसार कोस्टगार्ड विमान असंतुलित होने के बाद रनवे से भटक गया था। विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के बाद काम करना बंद कर दिया था। जैसे ही पायलटों ने विमान को रनवे पर उतारा, वह दाईं ओर चला गया और आगे जाकर टकरा गया। विमान कानपुर के चकेरी जा रहा था। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।