अधिकारी बनकर युवकों से नौकरी लगवाने के नाम पर करते लाखों की ठगी, भरोसा जीतने के बाद देते थे वारदात को अंजाम

यूपी के जिले कानपुर में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगों ने 20 लाख से अधिक रुपए एक युवक व उसके रिश्तेदारों से ठग लिए। सच्चाई पता चलने पर युवक ने पुलिस थाने में जाकर केस दर्ज कराया। फिर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। 

कानपुर: रेलवे  में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वालों को महाराजपुर पुलिस और स्वाट टीम ने  गिरोह के सरगना समेत 5 लोगों को दबोच लिया। बता दें कि गिरोह का सरगना रेलवे कर्मचारी है। पुलिस ने शुक्रवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि यह मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। एडिशल एसपी आउटर आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि महोली मे रहने वाले सोनू वर्मा ने 23 अप्रैल को महाराजपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। उसने बताया कि ठगों ने उसे फर्जी ज्वॅाइनिंग  लेटर थामा दिया। साथ ही रेलवे में नौकरी दिलाने को लेकर मुझसे व मेरे रिश्तेदारों से 20 लाख से अधिक रुपए ले लिए।

Latest Videos

कानपुर सेंट्रल से हुए गिरफ्तार 
वहीं, मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को कानपुर सेंट्रल से गिरफ्तार कर लिया। जालसाजों की पहचान सरगना प्रयागराज के मांडा बेदौली निवासी रोशन खान जो रेलवे में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है के तौर पर हुई है। बाकी झारखंड के साहबगंज निवासी सत्यवीर व हरियाणा के फतेहाबाद भुना निवासी भारत सिंह उर्फ मलिक इसके अलावा रामभजन पटेल, दीपक तिवारी के रुप में हुई है।

अधिकारी बनकर करते थे ठगी 
वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि महाराजपुर के रहने वाले सोनू वर्मा को दीपक तिवारी नाम के शख्स ने रेलवे में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। रेलवे में नौकरी की बात सोनू ने अपने रिश्तेदारों को भी बताई। जालसाजों ने 4 लोगों से करीब 20 लाख से अधिक रुपए ले लिए। कुछ दिन बाद ठगों ने फर्जी ज्वॅाइनिंग लेटर भी दे दिया। बाद में सच्चाई पता चली। आरोपियों में सत्यवीर और भरत उर्फ मलिक युवकों से अधिकारी बनकर मिलते  थे। युवकों को भरोसा दिलाने के बाद उनसे रुपए ऐंठ लेते थे।

ललितपुर में ठेले पर मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute