29 दिनों तक फंदे से लटकती रही पति की लाश, गेट पर लगा था ताला, वापस आई पत्नी तो हुआ दिल दहलाने वाला खुलासा

Published : Jan 19, 2023, 11:29 AM IST
29 दिनों तक फंदे से लटकती रही पति की लाश, गेट पर लगा था ताला, वापस आई पत्नी तो हुआ दिल दहलाने वाला खुलासा

सार

कानपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक का शव तकरीबन 29 दिनों तक फंदे से लटकता रहा। नाराज पत्नी के घर वापस आने पर इस घटना का खुलासा है। 

कानपुर: बिल्हौर में पति से विवाद के बाद ननद के घर गई महिला गुरुवार को जब वापस आई तो उसे कंकाल बन चुके पति का शव लटकता हुआ मिला। कंकाल बने शव को देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि यह तकरीबन 29 दिन से फंदे पर लटका था। घर आबादी से दूर स्थित होने के चलते इस बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी। इस घर पर ताला लगा था। 

पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था सुदामा 
यह मामला अरौल थाना इलाके के गिलवट अमीनाबाद गांव की है। यहां पर 30 वर्षीय सुदामा शर्मा पत्नी कीर्ति शर्मा और दो बच्चों के साथ में रहता था। पिता शिवकुमार और दो भाइयों के साथ संपत्ति का बंटवारा होने के बाद से ही वह नए घर में रहने लगा था। बताया जा रहा है कि सुदामा का पत्नी कीर्ति के साथ 18 दिसंबर को विवाद हो गया था। पत्नी कीर्ति दोनों बच्चों के साथ ननद के घर उत्तरीपुरा चली गई थी। 21 दिसंबर तक उसकी पति से बातचीत होती रही। हालांकि इसके बाद से कोई जवाब नहीं मिला। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आशंका जताई जा रही है कि 21 दिसंबर को ही पति ने घर के बाहर के दरवाजे पर ताला डाल दिया था। इसके बाद उसने अंदर जाकर फंदे से लटककर जान दे दी। काफी दिनों तक पति से बात न होने पर जब पत्नी वापस आई तो उसे उसे पति का शव लटकता हुआ मिला। मामले को लेकर पुलिस को जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अरुण कुमार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव 25 से 30 दिन पुराना लग रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों से बातचीत की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा। 

हापुड़ में तालाब में जा गिरी अनियंत्रित कार, गाजियाबाद से घर वापस आ रहे 4 लोगों की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर