सड़क पर अश्लीलता तक पहुंची फोन कॉल से शुरू हुई लव स्टोरी, 100 CCTV कैमरे चेक कर पुलिस ने उतारा आशिकी का खुमार

Published : Jan 19, 2023, 10:28 AM IST
सड़क पर अश्लीलता तक पहुंची फोन कॉल से शुरू हुई लव स्टोरी, 100 CCTV कैमरे चेक कर पुलिस ने उतारा आशिकी का खुमार

सार

स्कूटी पर किशोरी के साथ अश्लीलता करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 100 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। 

लखनऊ: हजरतगंज में स्कूटी पर किशोरी के साथ अश्लीलता करने वाले विक्की शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 100 सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे पकड़ा गया है। विक्की को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही उसकी स्कूटी को सीज कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार विक्की कपड़े की एक दुकान पर काम करता है। पूछताछ में उसने बताया कि वह 15 जनवरी की शाम को किशोरी के साथ घूमने निकला था। इसी बीच किसी ने हजरतगंज में उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

100 सीसीटीवी कैमरे करवाए गए चेक

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार वीडियो साफ न होने के चलते पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। वायरल वीडियो को देखने के बाद तकरीबन 100 सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए गए। हजरतगंज से आईटी जाने वाली सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो उसने स्कूटी नजर आई। आईटी चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में स्कूटी का नंबर क्लियर हुआ। इसके बाद ही पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी। 

फोन कॉल से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

विक्की ने बताया कि उसकी दुकान के पास ही किशोरी के पिता की दुकान भी है। तकरीबन एक साल पहले किशोरी के पिता का मोबाइल घर पर रह गया था। उनके द्वारा ही विक्की के मोबाइल से बेटी के नंबर पर कॉल की गई। इसके बाद किशोरी और विक्की के बीच बातचीत शुरू हो गई। दोस्ती बढ़ने के बाद वह विक्की से मिलने दुकान पर आने लगी। उसे घर छोड़ने के बहाने से विक्की अक्सर स्कूटी लेकर निकल जाता था। 15 जनवरी को भी वह किशोरी को घर छोड़ने ही जा रहा था। विक्की के खिलाफ धारा 294 यानी सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत या अश्लील गाना बजाने या अश्लील शब्द बोलने और धारा 279 यानी सार्वजनिक स्थल पर जल्दबाजी या लापरवाही से सवारी करना जिससे मानव जीवन को संकट हो या किसी को चोट पहुंचने की संभवना हो के तहत आरोपी बनाया गया है। 

बिस्तर पर पड़ी थी नई बहू की लाश, फंदे से लटक रहा था बेटे का शव, परिजन बोले- एक घंटे पहले ही हुई थी बातचीत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर