कानपुर देहात के सिकंदरा के रसधान कस्बे में कन्या पक्ष इंतजार करता रहा लेकिन बाराती बारात लेकर आए ही नहीं। शादी से कुछ घंटे पहले ही दूल्हे के भाई ने लड़की के पिता के सामने पैसों की मांग को बढ़ाकर रख दिया।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में एक दुल्हन पूरी रात इंतजार करती रह गई, दूल्हे की राह देखते देखते सुबह हो गई। दरअसल कानपुर देहात के सिकंदरा के रसधान कस्बे में शादी का पंडाल सजा था और लाल जोड़ा पहने दुल्हने हाथों में मेंहदी लगाए दूल्हे का इंतजार करती रह गई। लेकिन पूरी रात इंतजार करने के बाद भी दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। बारात के न आने पर लड़की समेत पूरे परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
लड़के के भाई ने शादी से पहले रखी मांग
कानपुर देहात के रसधान कस्बे के राधाकृष्ण उर्फ संतोष राजपूत ने बेटी अंकिता का विवाह आगरा के फतेहाबाद निवासी रामसनेही राजपूत के बेटे रामलखन से तय किया था। मंगलवार को बारात आनी थी लेकिन लड़की के पिता ने बताया कि लड़के वालों ने दहेज में तीन लाख रुपए पहले ही लिए थे लेकिन शादी के दिन लड़के के भाई ने दो लाख रुपए की मांग रखी। राधाकृष्ण ने बताया कि वर पक्ष के लोगों ने दहेज के अलावा डेढ़ लाख गोदभराई व तिलक के दौरान दिए गए। मंगलवार की रात बारातियों का इंतजार करते रह गए। उनके स्वागत को लेकर पूरी तैयारी थी। इंतजार में काफी समय बीत गया लेकिन बारात नहीं आई।
बारातियों ने बारात लाने से साफ मना कर दिया
लड़की के पिता राधाकृष्ण के आरोप है कि जब फोन कर जानकारी ली तो लड़के के भाई ने दो लाख रुपए अधिक देने की मांग की और शर्त रखी तभी बारात लेकर आएंगे। उधर से इस तरह कॉल के बाद अचानक इतनी व्यवस्था ने हो पाने की बात कही तो बारात लाने से साफ मना कर दिया। बुधवार को एसडीएम महेंद्र कुमार ने मामले की जांच की और सिंकदरा थाना प्रभारी रामगोविंद मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, जल्द ही कार्रवाई होगी।