मवेशियों से फसल को बचाने के लिए ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ा किसान, पोल पर बिस्तर लगाकर कर रहा खेत की रखवाली

यूपी के कानपुर देहात में मवेशियों से फसल बचाने के लिए किसान ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़कर रखवाली कर रहा है। इतना ही नहीं किसान ने बकायदा पोल पर बिस्तर लगाकर खेत की देखरेख कर रहा है। इस बात के बारे में उच्चाधिकारियों बिल्कुल अंजान है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2022 4:58 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मवेशियों से फसल बचाने के लिए किसान नए-नए तरीके अपनाते है। इसी कारणवश यहां के किसान अपनी फसल की रखवाली करने के लिए खुद की जान को जोखिम में डाल रहे है। किसान फसल को बचाने के लिए ट्रांसमिशन लाइन के पोल पर चढ़कर निगरानी कर रहे है। इतना ही नहीं लाइन के पोल पर बिस्तर लगाकर फसल की देखरेख की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बारे में पुलिस व एसडीएम ने इसके बारे में पता होने से मना कर दिया है।

व्यवस्था के खिलाफ किसान ने जाहिर किया गुस्सा
जानकारी के अनुसार यह मामला कानपुर देहात के खानचंद्रपुर गांव का है। यहां के लोग भी बाकी किसानों की तरह मवेशियों के फसल चर लेने से काफी परेशान हैं। ट्रांसमिशन लाइन के पोल पर एक किसान चढ़ा है। उसका कहना है कि मेरी गेहूं की फसल मवेशी चट कर गए। उसके आगे किसान का कहना है कि आखिर अब करें तो क्या करें जो बची है उसकी रखवाली दिन रात एक करके की जा रही है। इतना ही नहीं उसका यूपी सरकार की व्यवस्था के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर करता है। 

Latest Videos

लाठी-डंडा लेकर किसानों को दिनभर लगाना पड़ता है चक्कर
दूसरी ओर गांव के अन्य किसानों का  कहना है कि मवेशी यहां झुंड के झुंड आते हैं और खेत में घुस जाएं तो कुछ बचने वाला नहीं है। इस वजह से उनकी निगरानी दूर से करने के लिए पोल पर चढ़कर कर लेते हैं। इसके अलावा लाठी-डंडा व टार्च लेकर खेत पर दिनभर चक्कर लगाना पड़ता है। इतनी सर्दी के बाद भी अनाज घर तक पहुंचे इसके लिए लोग जतन कर रहे हैं। ऐसा नहीं किया तो उनकी मेहनत पूरी तरह से खराब हो जाएगा। किसानों के अनुसार तारबंदी के बाद भी मवेशी कहीं न कहीं से घुस ही जाते हैं। किसान के पोल पर चढ़ने की जानकारी से रनिया थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मना कर दिया है। उनके अलावा एसडीएम भूमिका यादव ने भी मामले की जानकारी होने से मना करते हुए कहा कि इसको दिखवाया जाएगा।

सीतापुर: अनियंत्रित होकर खाई में पलटी मजदूरों से भरी बस, महिला-बच्चों समेत 24 लोग गंभीर रूप से घायल

UP सरकार ने निकाय चुनाव में OBC आरक्षण के लिए गठित की कमेटी, सेवानिवृत्त जज के नेतृत्व में बनी 5 सदस्यीय टीम

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर