ढाई साल की बर्न रोगी बेटी को 4 अस्पताल लेकर भटकता रहा पिता, दर्द से कराहती रही बच्ची मगर डॉक्टर देखने नहीं आए 

यूपी के जिले कानपुर में तीन अस्पतालों से लौटाई गई दूध से जली ढाई साल की बच्ची इयाना को उर्सला में भर्ती तो कर लिया गया लेकिन इलाज नहीं शुरू हो सका। शुक्रवार रात नौ बजे भर्ती हुई बच्ची को शनिवार शाम चार बजे तक कोई डॉक्टर देखने नहीं आया था।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नहीं बल्कि तीन अस्पतालों से लौटाई गई दूध से जली ढाई साल की बच्ची को उर्सला में भर्ती तो करा लेकिन इलाज तक नहीं शुरू किया। शुक्रवार की देर रात नौ बजे भर्ती हुई बच्ची को शनिवार की शाम चार बजे तक कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आया। मासूम दर्द से कराह रही और इलाज तो दूर उसकी मरहम पट्टी तक भी नहीं की गई। उसके इलाज की जगह नर्स ने बच्ची की मां से इतना जरूर कह दिया कि लखनऊ ले जाओ, वहीं इलाज मिलेगा। 

मां का आंचल हटते ही मासूम चीख मारकर लगती है रोने
शहर के उर्सला इमरजेंसी के एनबी-2 वार्ड के अंदर विशेष वार्ड के 21 नंबर बेड पर भर्ती ढाई साल की बच्ची इयाना अपने ऊपर से मां के आंचल को हटाते ही चीख मारकर रोने लगती है। उसकी छाती का दाहिना हिस्सा उबलते दूध गिर जाने से बुरी तरह से झुलस गया है। मासूम रोगी के पिता मुन्ना कभी नर्सों के कक्ष में तो कभी बाहर डॉक्टर के आने का इंतजार करते हैं। उनका कहना है कि इयाना को लेकर चार अस्पतालों में जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। 

Latest Videos

कन्नौज जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने नहीं लगाया हाथ
मासूम बर्न रोगी इयाना के पिता मुन्ना का कहना है कि वे काजीपुर, कन्नौज के रहने वाले हैं। तीन दिसंबर को उबलता दूध बच्ची के ऊपर गिर गया था। पहले तो निजी डॉक्टर के पास इलाज कराते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जब शुक्रवार को तकलीफ बढ़ी तो बच्ची को लेकर कन्नौज के जिला अस्पताल ले गए। वहां किसी ने हाथ नहीं लगाया और कहा कि तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाओ। वहां लेकर जब बेटी को पहुंचा तो डॉक्टरों ने भी जिला अस्पताल जैसा व्यवहार किया और कह दिया कि बच्ची को लेकर हैलट जाओ।

उर्सला अस्पताल पहुंचने पर नहीं आए डॉक्टर
बच्ची के पिता ने आगे बताया कि जब शुक्रवार की शाम सात बजे हैलेट पहुंचा तो वहां भी डॉक्टरों ने कुछ देर रखा और बोले कि बर्न का इलाज नहीं हो पाएगा। इस वजह से बच्ची को उर्सला लेकर जाइए। फिर देर रात नौ बजे उर्सला इमरजेंसी पहुंचे तो यहां पर भर्ती कर लिया। मगर मरहम पट्टी तक नहीं की गई है। बच्ची को देखने के लिए डॉक्टर तक नहीं आए पर स्टाफ ने इतना जरूर कह दिया कि लखनऊ ले जाओ, वहीं इसका इलाज होगा। मासूम बच्ची का पिता इधर-उधर भटकता रहा और उसको इलाज नहीं सका।

आगरा के चांदी कारोबारी के ठिकानों पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड, 3 करोड़ रुपए का नहीं मिला हिसाब

भौंक-भौंककर निकली बच्चे की जान के बाद कुत्ते को दी गई सजा-ए-मौत, ग्रामीणों ने खेत में ले जाकर मारी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat