कानपुर: एक साथ लापता हुए गांव के 4 किशोर, ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

कानपुर के एक गांव से चार किशोरों के लापता होने का मामला सामने आया है। बच्चों के इस तरह से गायब होने के बाद ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। 

कानपुर: जनपद से 4 नाबालिग किशोरों के लापता होने के बाद हड़कंप मच गया। कानपुर के गुजैनी गांव में रविवार को एकाएक 4 किशोर एक साथ लापता हो गए। घर से निकले नाबालिगों के इस तरह से गायब होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग इस तरह से बच्चों के गायब होने के बाद तरह-तरह के कयास लगा रहा है। बताया गया का चारों किशोर गुजैनी नहर की ओर जा रहे थे, हालांकि वह वहां से वापस ही नहीं आए। परिजन उन्हें खोजते हुए कई काफी जगहों पर पहुंचे लेकिन उनके बारे में कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद ही परिजन थाने पहुंचे।

आखिरी बार पुल पर बैठे देखा गया
थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। काफी शोर-शराबे के बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस कमिश्र ने किशोरों की तलाश के लिए चार टीमें लगाई। परिजनों ने बताया कि चारों किशोरों की उम्र 14 वर्ष से भी कम की है। चारों ही किशोर उनके घर से मर्दनपुर स्थित नहर में नहाने की बात कहकर निकले थे। इसमें 13 वर्षीय दीपक, 12 वर्षीय अभय, 12 वर्षीय किशन और 12 वर्षीय प्रेम शामिल हैं। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो पता लगा कि ग्रामीणों ने बच्चों को आखिरी बार शाम 5 बजे नहर के ऊपर बने हाईवे पुल पर नहाने के बाद बैठे हुए देखा था। 

Latest Videos

तलाश के लिए लगाई गई चार टीम
इस बीच पुलिस कमिश्नर डीसीपी क्राइम और एसीपी गोविंद नगर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने किशोरों की तलाश में चार टीमें लगाई हैं। किशोरों के लापता होने के बाद गोताखोरों की मदद से नहर में भी तलाश की जा रही है। हालांकि कई कयाल लगाए जा रहे हैं। सस्पेंस यह भी बरकरार है कि सभी बच्चे एक साथ कहीं घूमने के लिए तो नहीं चले गए हैं। 

कुशीनगर: कुबेरस्थान सीएचसी में युवक को स्वास्थ्यकर्मियों ने पीटा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी