शराब का छोटा पैग बनाने पर दोस्त का हत्यारा बना युवक, पत्नी के बैंक अकाउंट की पड़ताल कर आरोपी तक पहुंची पुलिस

Published : Dec 27, 2022, 01:29 PM IST
शराब का छोटा पैग बनाने पर दोस्त का हत्यारा बना युवक, पत्नी के बैंक अकाउंट की पड़ताल कर आरोपी तक पहुंची पुलिस

सार

कानपुर में शराब का पैग छोटा बनाने पर दोस्त की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी तक उसकी पत्नी के बैंक खाते की मदद में कामयाब हुई। 

कानपुर: कई बार छोटी-छोटी बाते इतनी बढ़ जाती हैं कि लोग एक दूसरे की हत्या तक कर देते हैं। शराब के नशे में अक्सर इस तरह की घटनाएं देखी जाती हैं। यूपी के कानपुर से भी ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर ने गार्ड की हत्या सिर्फ इस बात पर कर दी क्योंकि उसने शराब का पैग छोटा बनाया था। 

ईंट से हमलाकर दोस्त को उतारा मौत के घाट 
घटना कानपुर महानगर के गोविंद नगर थाना अंतर्गत क्षेत्र से सामने आई है। यहां डी ब्लॉक स्थित श्याम कुटी अपार्टमेंट में सुरक्षागार्ड चंद्र प्रकाश की हत्या की वारदात सामने आई। मामले में जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि दोस्त ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ के बाद अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजू ने बताया कि वारदात के दिन वह और चंद्र प्रकाश दोनों ही साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। चंद्र प्रकाश उसका पैग छोटा बना रहा था। जब आरोपी ने इस बात का विरोध किया तो कहासुनी शुरू हो गई। चंद्रप्रकाश ने कहासुनी के बीच उसे गाली दे दी जिससे वह नाराज हो गया। आरोपी ने ईंट से चंद्र प्रकाश पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। 

बैंक खाते की पड़ताल से आरोपी तक पहुंची पुलिस
मामले को लेकर डीसीपी प्रमोद कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि राजू तकरीबन 4 माह से अपार्टमेंट में टाइल्स-पत्थर लगाने का काम कर रहा था। इसी बीच उसकी और सिक्योरिटी गार्ड चंद्र प्रकाश की दोस्ती हो गई। दोनों साथ में ही बैठकर शराब पीने लगे। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया और राजू ने ईंट मारकर चंद्र प्रकाश की हत्या कर दी। राजू को पुलिस ने मऊ स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। राजू कहा रहता था इस बारे में भी किसी को नहीं पता था। हालांकि ठेकेदार ने एक बार उसकी पत्नी के खाते में रुपए भेजे थे और इसी खाते की डिटेल से पुलिस उस तक पहुंची है। 

हत्या या आत्महत्या: प्रतापगढ़ में एक ही डाली से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, ग्रामीणों की बात से पुलिस हैरान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल