नशे में धुत छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा आया सामने, काबू करने गई पुलिस के छूटे पसीने

Published : May 28, 2022, 06:16 PM IST
नशे में धुत छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा आया सामने, काबू करने गई पुलिस के छूटे पसीने

सार

यूपी के कानपुर के मंधना पुलिस चौकी क्षेत्र में नशे में टल्ली एक छात्रा ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आसपास के तमाम लोग जमा हो गए। महिला पुलिसकर्मी जैसे तैसे छात्रा को उठाकर पुलिस चौकी ले गई है।

कानपुर: यूपी के कानपुर के मंधना पुलिस चौकी क्षेत्र में नशे में टल्ली एक छात्रा ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आसपास के तमाम लोग जमा हो गए. महिला पुलिसकर्मी जैसे तैसे छात्रा को उठाकर पुलिस चौकी ले गई, जहां छात्रा फिर जमीन पर लेट गई. पुलिस ने छात्रा के परिजन को बुलाकर चेतावनी देकर छात्रा को सौंप दिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक नशे में धुत छात्रा का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया है।  यह वीडियो शहर के मंधना पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। मंधना स्टेशन के पास शुक्रवार शाम कोनशे में धुत छात्रा ने ज़मीन पर लेटकर जमकर हंगामा किया है। बता दें कि छात्रा बेहद नशें मे थी। पुलिस जब छात्रा को उठाने पहुंची तो छात्रा बहुत तेज़ रोते हुए चिल्लाने लगी।

आसपास के लोग हुए जमा
इस दौरान मौके पर आसपास के काफी लोग जमा हो गए. पुलिस बेहद मुश्किल से छात्रा को पुलिस चौकी ले गई। पुलिस चौकी में भी छात्रा जमीन पर फैले पानी में लेट गई, इसके बाद पुलिस ने छात्रा के परिजन को सूचना देकर बुलाया।  मंधना चौकी इंचार्ज अवनीश पटेल का कहना है कि लड़की के पिता को बुलाकर उनको चेतावनी दी गई और लड़की उन्हें सौंप दी गई। पिता ने कहा कि उनकी लड़की को पता नहीं ​कैसे शराब पीने की लत लग गई।

बागपत में छात्रा की किडनैपिंग को लेकर परिजनों ने किया विरोध, तो युवक ने दे डाली धमकी

सोनभद्र में तालाब में डूबने से दो बालिकाओं की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

प्यार बना अपराध! UP के कासगंज में किशोरी की हत्या, श्मशान में जलाया गया शव
Lucknow : चारबाग बस स्टॉप से बसें हटाने की तैयारी, यात्रियों के लिए क्या बदलेगा?