नशे में धुत छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा आया सामने, काबू करने गई पुलिस के छूटे पसीने

यूपी के कानपुर के मंधना पुलिस चौकी क्षेत्र में नशे में टल्ली एक छात्रा ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आसपास के तमाम लोग जमा हो गए। महिला पुलिसकर्मी जैसे तैसे छात्रा को उठाकर पुलिस चौकी ले गई है।

कानपुर: यूपी के कानपुर के मंधना पुलिस चौकी क्षेत्र में नशे में टल्ली एक छात्रा ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आसपास के तमाम लोग जमा हो गए. महिला पुलिसकर्मी जैसे तैसे छात्रा को उठाकर पुलिस चौकी ले गई, जहां छात्रा फिर जमीन पर लेट गई. पुलिस ने छात्रा के परिजन को बुलाकर चेतावनी देकर छात्रा को सौंप दिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक नशे में धुत छात्रा का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया है।  यह वीडियो शहर के मंधना पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। मंधना स्टेशन के पास शुक्रवार शाम कोनशे में धुत छात्रा ने ज़मीन पर लेटकर जमकर हंगामा किया है। बता दें कि छात्रा बेहद नशें मे थी। पुलिस जब छात्रा को उठाने पहुंची तो छात्रा बहुत तेज़ रोते हुए चिल्लाने लगी।

Latest Videos

आसपास के लोग हुए जमा
इस दौरान मौके पर आसपास के काफी लोग जमा हो गए. पुलिस बेहद मुश्किल से छात्रा को पुलिस चौकी ले गई। पुलिस चौकी में भी छात्रा जमीन पर फैले पानी में लेट गई, इसके बाद पुलिस ने छात्रा के परिजन को सूचना देकर बुलाया।  मंधना चौकी इंचार्ज अवनीश पटेल का कहना है कि लड़की के पिता को बुलाकर उनको चेतावनी दी गई और लड़की उन्हें सौंप दी गई। पिता ने कहा कि उनकी लड़की को पता नहीं ​कैसे शराब पीने की लत लग गई।

बागपत में छात्रा की किडनैपिंग को लेकर परिजनों ने किया विरोध, तो युवक ने दे डाली धमकी

सोनभद्र में तालाब में डूबने से दो बालिकाओं की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

Share this article
click me!

Latest Videos

बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट
'वियतनाम बार-बार क्यों जाते हैं राहुल गांधी?', Tej Pratap Yadav पर Gourav Vallabh ने क्या कहा
Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi-Watch Video #shorts
Iftar Party में शामिल हुए RSS नेता Indresh Kumar, Dr Umer Ahmed Ilyasi को खुलवाया रोजा | Delhi
“मैंने Assam में Jail की रोटी भी खाई...”, Amit Shah का दमदार संबोधन