सार
शनिवार सुबह सरिता और सरिता तालाब में नहाने गई थी। इस दौरान दोनों तालाब में डूब गई। वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने तत्काल दोनों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में तालाब में नहाने गईं दो बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। शनिवार को सुबह नहाते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि पकरी गांव निवासी अनंत प्रजापति के बेटी के विवाह में शामिल लेने उनके बहनोई मुन्ना और दामाद विजेंद्र परिवार समेत आए थे।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
शनिवार सुबह विजेंद्र की पुत्री सरिता (12) और मुन्ना की पुत्री सरिता (14) तालाब में नहाने गई थी। इस दौरान दोनों तालाब में डूब गई। वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने तत्काल दोनों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर ने नर्स के साथ की छेड़खानी
यूपी के बरेली में सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पर तैनात मेडिकल अफसर के विरुद्ध एक स्टॉफ नर्स से छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में थाना बहेड़ी में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बरेली के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता स्टाफ नर्स का आरोप है कि जब वह बरेली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़िया नवीबख्श, में डयूटी पर थी तो आरोपी डॉक्टर राम कृष्ण वर्मा ने छेड़छाड़ की। उसने विरोध किया तो डॉक्टर ने मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया।
पुलिस पर कार्बाइन से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले कुख्यात बदमाश को सजा, 42 मुकदमे दर्ज
जमीयत में मदनी बोले- आग से आग नहीं बुझाई जाती, ज्यादा दिन नहीं चलती नफरत के कारोबार की दुकानें