इरफान सोलंकी केस: आगजनी मामले में बढ़ाए गए 8 नाम, भीड़ में शामिल थे हिस्ट्रीशीटर या डीटू गैंग के गुर्गे

Published : Dec 23, 2022, 11:36 AM IST
इरफान सोलंकी केस: आगजनी मामले में बढ़ाए गए 8 नाम, भीड़ में शामिल थे हिस्ट्रीशीटर या डीटू गैंग के गुर्गे

सार

कानपुर के जाजमऊ में आगजनी मामले में सपा विधायक और उनके भाई रिजवान समेत 15 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस जांच में अब 8 आरोपियों के नाम और सामने आए हैं। ये आरोपी हिस्ट्रीशीटर या डीटू गैंग के गुर्गे हैं।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जाजमऊ में आगजनी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान समेत 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। आरोप है कि सपा विधायक सोलंकी ने नजीर फातिमा के प्लॉट में कब्जे के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि आगजनी मामले में हिस्ट्रीशीटर और डीटू गैंग के गुर्गे शामिल थे। ये आरोपी भीड़ में शामिल थे। वहीं कुछ दिन पहले इस मामले में नूरी शौकत के पिता अली शौकत, हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटेवाला और मोहम्मद शरीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज था। 

जांच में सामने आए 8 आरोपियों के नाम
जिसके बाद अब जांच में 8 आरोपियों के नाम और बढ़ाए गए हैं।वहीं जेल भेजे गए आरोपियों से पुलिस ने मामले की पूछताछ की है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद इजराइल आटेवाला के भाई शमशुद्दीन, हिस्ट्रीशीटर सबलू और रिजवान के जूही निवासी हिस्ट्रीशीटर दोस्त, पूर्व पार्षद भोलू, हिस्ट्रीशीटर कल्लू, महताब, बटऊ यादव, साहिबे आलम के नाम बढ़ाए हैं। पुलिस के अनुसार, यह सभी आरोपी आगजनी मामले में शामिल थे। इसके अलावा 4 दिन पहले सबलू की तलाश में पुलिस ने बेकनगंज में दबिश दी थी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया था।

पुलिस अन्य आरोपियों की कर रही तलाश
इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया गया है कि आगजनी से पहले एक बाग नजीर फातिमा के प्लॉट की बाउंड्रीवॉल गिराई गई थी। उस दौरान सपा विधायक के भाई के साथ जूही परमपुरवा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर की फोटो खींची गई थी। फिलहाल वह फोटो अब पुलिस के पास है। इसी फोटो के आधार पर पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर को भी आरोपी बनाया है। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर सपा विधायक के भाई रिजवान का गहरा दोस्त है। 

कानपुर पुलिस कस्टडी में हुई बलवंत हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कलाई की मसल्स डैमेज, 500 से ज्यादा बरसाई लाठियां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला
सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म