इरफान सोलंकी केस: आगजनी मामले में बढ़ाए गए 8 नाम, भीड़ में शामिल थे हिस्ट्रीशीटर या डीटू गैंग के गुर्गे

कानपुर के जाजमऊ में आगजनी मामले में सपा विधायक और उनके भाई रिजवान समेत 15 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस जांच में अब 8 आरोपियों के नाम और सामने आए हैं। ये आरोपी हिस्ट्रीशीटर या डीटू गैंग के गुर्गे हैं।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जाजमऊ में आगजनी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान समेत 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। आरोप है कि सपा विधायक सोलंकी ने नजीर फातिमा के प्लॉट में कब्जे के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि आगजनी मामले में हिस्ट्रीशीटर और डीटू गैंग के गुर्गे शामिल थे। ये आरोपी भीड़ में शामिल थे। वहीं कुछ दिन पहले इस मामले में नूरी शौकत के पिता अली शौकत, हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटेवाला और मोहम्मद शरीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज था। 

जांच में सामने आए 8 आरोपियों के नाम
जिसके बाद अब जांच में 8 आरोपियों के नाम और बढ़ाए गए हैं।वहीं जेल भेजे गए आरोपियों से पुलिस ने मामले की पूछताछ की है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद इजराइल आटेवाला के भाई शमशुद्दीन, हिस्ट्रीशीटर सबलू और रिजवान के जूही निवासी हिस्ट्रीशीटर दोस्त, पूर्व पार्षद भोलू, हिस्ट्रीशीटर कल्लू, महताब, बटऊ यादव, साहिबे आलम के नाम बढ़ाए हैं। पुलिस के अनुसार, यह सभी आरोपी आगजनी मामले में शामिल थे। इसके अलावा 4 दिन पहले सबलू की तलाश में पुलिस ने बेकनगंज में दबिश दी थी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया था।

Latest Videos

पुलिस अन्य आरोपियों की कर रही तलाश
इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया गया है कि आगजनी से पहले एक बाग नजीर फातिमा के प्लॉट की बाउंड्रीवॉल गिराई गई थी। उस दौरान सपा विधायक के भाई के साथ जूही परमपुरवा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर की फोटो खींची गई थी। फिलहाल वह फोटो अब पुलिस के पास है। इसी फोटो के आधार पर पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर को भी आरोपी बनाया है। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर सपा विधायक के भाई रिजवान का गहरा दोस्त है। 

कानपुर पुलिस कस्टडी में हुई बलवंत हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कलाई की मसल्स डैमेज, 500 से ज्यादा बरसाई लाठियां

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल