इरफान सोलंकी केस: आगजनी मामले में बढ़ाए गए 8 नाम, भीड़ में शामिल थे हिस्ट्रीशीटर या डीटू गैंग के गुर्गे

कानपुर के जाजमऊ में आगजनी मामले में सपा विधायक और उनके भाई रिजवान समेत 15 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस जांच में अब 8 आरोपियों के नाम और सामने आए हैं। ये आरोपी हिस्ट्रीशीटर या डीटू गैंग के गुर्गे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2022 6:06 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जाजमऊ में आगजनी मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान समेत 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। आरोप है कि सपा विधायक सोलंकी ने नजीर फातिमा के प्लॉट में कब्जे के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि आगजनी मामले में हिस्ट्रीशीटर और डीटू गैंग के गुर्गे शामिल थे। ये आरोपी भीड़ में शामिल थे। वहीं कुछ दिन पहले इस मामले में नूरी शौकत के पिता अली शौकत, हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटेवाला और मोहम्मद शरीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज था। 

जांच में सामने आए 8 आरोपियों के नाम
जिसके बाद अब जांच में 8 आरोपियों के नाम और बढ़ाए गए हैं।वहीं जेल भेजे गए आरोपियों से पुलिस ने मामले की पूछताछ की है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद इजराइल आटेवाला के भाई शमशुद्दीन, हिस्ट्रीशीटर सबलू और रिजवान के जूही निवासी हिस्ट्रीशीटर दोस्त, पूर्व पार्षद भोलू, हिस्ट्रीशीटर कल्लू, महताब, बटऊ यादव, साहिबे आलम के नाम बढ़ाए हैं। पुलिस के अनुसार, यह सभी आरोपी आगजनी मामले में शामिल थे। इसके अलावा 4 दिन पहले सबलू की तलाश में पुलिस ने बेकनगंज में दबिश दी थी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया था।

Latest Videos

पुलिस अन्य आरोपियों की कर रही तलाश
इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया गया है कि आगजनी से पहले एक बाग नजीर फातिमा के प्लॉट की बाउंड्रीवॉल गिराई गई थी। उस दौरान सपा विधायक के भाई के साथ जूही परमपुरवा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर की फोटो खींची गई थी। फिलहाल वह फोटो अब पुलिस के पास है। इसी फोटो के आधार पर पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर को भी आरोपी बनाया है। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर सपा विधायक के भाई रिजवान का गहरा दोस्त है। 

कानपुर पुलिस कस्टडी में हुई बलवंत हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कलाई की मसल्स डैमेज, 500 से ज्यादा बरसाई लाठियां

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ