कानपुर: जूनियर्स ने सरेआम बीच सड़क पर छात्र की लात-घूसों से की जमकर पिटाई, दूर खड़े लोग बने रहे तमाशबीन

Published : Oct 23, 2022, 04:25 PM IST
कानपुर: जूनियर्स ने सरेआम बीच सड़क पर छात्र की लात-घूसों से की जमकर पिटाई, दूर खड़े लोग बने रहे तमाशबीन

सार

यूपी के कानपुर जिले में स्थित इंटर कॉलेज के बाहर कुछ छात्रों ने मिलकर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान वह पीड़ित छात्र को लात-घूसों और चप्पलों से पीटते नजर आए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बीच सड़क पर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंतर कॉलेज के कुछ छात्रों ने एक छात्र की सरेआम लात-घूसों से पीटाई कर दी। इस दौरान छात्र आसपास के लोगों से मदद की गुहार मांग रहा था। लेकिन किसी ने भी पीड़ित छात्र को बचाने की कोशिश नहीं की। बता दें कि दबंग किस्म के कुछ छात्रों ने उसे सड़क पर गिरा-गिराकर लात घूसों और चप्पलों से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला कानपुर के किदवई नगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के बाहर का बताया जा रहा है। 

पुलिस के पास नहीं पहुंची मामले की शिकायत
हालांकि मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस ने अभी इस घटना पर संज्ञान नहीं लिया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें छात्रों द्वारा की गई मारपीट वाले वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले पर किसी मे शिकायत नहीं दर्ज करवाई है। अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि वायरल वीडियो कब का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। 

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर है आक्रोश
छात्रों द्वारा की गई मारपीट को लेकर आसपास के लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे मामलों पर सख्ती से निपटना चाहिए, जिससे कि भविष्य में कोई इस तरह की घटना नहीं घट सके। इसके साथ ही लोगों का कहना है कि इस तरह का घटनओं से आसपास का माहौल खराब होता है। इस तरह सरेआम रोड पर मारपीट होना ठीक नहीं है। बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं। अगर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो उन पर इसका गलत असर पड़ता है। बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानिए 8 साल पुराने ज्योति हत्याकांड की कहानी, पति ने प्रेमिका को किया 18 बार फोन, पुलिस ने खंगाले 13000 कॉल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर