कानपुर: जूनियर्स ने सरेआम बीच सड़क पर छात्र की लात-घूसों से की जमकर पिटाई, दूर खड़े लोग बने रहे तमाशबीन

यूपी के कानपुर जिले में स्थित इंटर कॉलेज के बाहर कुछ छात्रों ने मिलकर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान वह पीड़ित छात्र को लात-घूसों और चप्पलों से पीटते नजर आए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2022 10:55 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बीच सड़क पर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंतर कॉलेज के कुछ छात्रों ने एक छात्र की सरेआम लात-घूसों से पीटाई कर दी। इस दौरान छात्र आसपास के लोगों से मदद की गुहार मांग रहा था। लेकिन किसी ने भी पीड़ित छात्र को बचाने की कोशिश नहीं की। बता दें कि दबंग किस्म के कुछ छात्रों ने उसे सड़क पर गिरा-गिराकर लात घूसों और चप्पलों से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला कानपुर के किदवई नगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के बाहर का बताया जा रहा है। 

पुलिस के पास नहीं पहुंची मामले की शिकायत
हालांकि मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस ने अभी इस घटना पर संज्ञान नहीं लिया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें छात्रों द्वारा की गई मारपीट वाले वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले पर किसी मे शिकायत नहीं दर्ज करवाई है। अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि वायरल वीडियो कब का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। 

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर है आक्रोश
छात्रों द्वारा की गई मारपीट को लेकर आसपास के लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे मामलों पर सख्ती से निपटना चाहिए, जिससे कि भविष्य में कोई इस तरह की घटना नहीं घट सके। इसके साथ ही लोगों का कहना है कि इस तरह का घटनओं से आसपास का माहौल खराब होता है। इस तरह सरेआम रोड पर मारपीट होना ठीक नहीं है। बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं। अगर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो उन पर इसका गलत असर पड़ता है। बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानिए 8 साल पुराने ज्योति हत्याकांड की कहानी, पति ने प्रेमिका को किया 18 बार फोन, पुलिस ने खंगाले 13000 कॉल

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography