कुबेर सिंह हत्याकांड मामले में 5 मोबाइल नंबर मौके पर थे सक्रिय, अब पुलिस करा सकती है बेंजाडीन टेस्ट

कानपुर के खड़ेश्वर गांव में 2 माह पहले हुए किराना व्यापारी कुबेर सिंह हत्याकांड मामले का पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है। पुलिस को वारदात की रात 5 संदिग्ध युवकों का मोबाइल नंबर वहां पर सक्रिय मिला। पुलिस पांचों युवकों का बेंजाडीन टेस्ट करा सकती है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के खड़ेश्वर गांव में 2 महीने पहले हुई किराना व्यापारी कुबेर सिंह हत्याकांड मामले का बिधून पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है। बता दें कि सर्विलांस और सीडीआर के जरिये 5 अन्य युवक संदेह के घेरे में आए थे। अब पुलिस ने पांचों य़ुवकों का जल्द ही बेंजाडीन टेस्ट कराने के बाद मामले पर पूछताछ कर सकती है। पुलिस के अनुसार, 5 संदिग्ध युवकों का मोबाइल नंबर घटना की रात वहीं पर सक्रिय था। 13 नवंबर को कुबेर सिंह की निर्ममता से हत्या कर उसके शव को डीप फ्रीजर में डाल दिया गया था। वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस को गांव के 5 मोबाइल नंबर सक्रिय मिले हैं।

मृतक के शरीर पर मिले जख्म ही जख्म
वहीं पुलिस ने इन मोबाइल नंबरों के आधार पर कुबेर के घर से कुछ दूरी पर रहने वाले मां-बेटे सहित 1 दर्जन लोगों से मामले की पूछताछ की है। बता दें कि इससे पहले भी पुलिस 2 युवकों का बेंजाडीन टेस्ट करा चुकी है। जिनमें से एक युवक के पैरों पर मानव खून के धब्बे मिले। इसके बाद से वह युवक मौके से फरार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला समेत 3 युवकों का पुलिस बेंजाडीन टेस्ट करा सकती है। खड़ेश्वर गांव निवासी परचून दुकानदार कुबेर सिंह की हत्या के दौरान उसके सिर औऱ गर्दन पर तब तक हमला किया गया है। जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। कुबेर सिंह के शरीर पर जख्म ही जख्म मिले हैं।

Latest Videos

बेरहमी से की गई थी हत्या
पुलिस नफरत में इतनी बेरहमी से हत्या की आशंका जता रही है। बता दें कि पुलिस जांच में एक बांदा कनेक्शन भी सामने आया था। फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार, जिस तरीके से कुबेर सिंह की हत्या की गई है। उसमें एक से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि कोई अकेला व्यक्ति इस घटना को अंजाम नहीं दे सकता है। जिस भारी हथियार से कुबेर सिंह की हत्या की गई। उसे पुलिस अभी बरामद नहीं कर सकी है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुबेर का की-पैड वाला मोबाइल बरामद किया। इसके अलावा दरवाजों, तालों और डीप फ्रीजर से फिंगर प्रिंट एकत्र किए गए हैं।

हत्या में शामिल किसी करीबी का हाथ
प्राप्त जानाकारी के अनुसार, दो से तीन लोगों के फिंगर प्रिंट घटनास्थल से मिले हैं। पुलिस को कुबेर के फोन से 5 नबंर संदिग्ध मिले हैं। इन नंबरों पर कुबेर की लगातार बात होती थी। वहीं 3 नंबर ऐसे मिले हैं, जिनसे 24 घंटे में कई बार बात होती थी। इन नंबरों पर सबसे ज्यादा बात मंगलवार और बुधवार दोपहर तक हुई है। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड के पीछे किसी करीबी का हाथ है। आरोपी को कुबेर के बारे में सारी जानकारी थी। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

कानपुर: बुजुर्ग दंपति की हत्या कर 5 बदमाशों ने डाली डकैती, बहू ने बताया कैसे आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice