मंदिर-मस्जिद विवादों के बीच कानपुर की मेयर का नया दावा, शहर में 124 मंदिरों पर हो चुका है कब्जा

कानपुर की मेयर ने अब शहर में नया दावा करते हुए कुछ क्षेत्रों में शनिवार को दौरा किया। उनका दावा है कि शहर के मुस्लिम क्षेत्रों में 124 मंदिरों पर कब्जा हो चुका है। उन्होंने शनिवार को बेकनगंज, चमनगंज, दलेलपुरवा, बजरिया और कर्नलगंज जैसे शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का दौरा किया। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अलग-2 हिस्सों में काशी, मथुरा, दिल्ली की जामा मस्जिद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। लेकिन अब इस कड़ी में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने शहर में कुछ नए दावे किए है। उनका दावा कि मुस्लिम इलाकों में कुल 124 मंदिरों पर कब्जा किया जा चुका है। इतना ही नहीं उनका कहना यह भी है कि वहां पर दुकानें बना दी गई हैं या मंदिर को ढककर लोग रहने लगे है। मेयर आगे कहती है कि इन मंदिरों को कब्जा मुक्त करवाकर वहां फिर से पूजा पाठ शूरू कराई जाएगी।

शनिवार को किया कई क्षेत्रों का दौरा
शहर की मेयर प्रमिला पांडे ने शनिवार को एसीपी अनवरगंज के साथ चमनगंज, बेकनगंज, दलेलपुरवा, बजरिया और कर्नलगंज जैसे शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वहां कई मंदिर काफी खराब हालत में मिले तो वहीं दूसरी ओर कई मंदिरों की मूर्तियां ही गायब हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि यहां कई प्राचीन मंदिरों पर कब्जा होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी में यह भी है कि ज्यादातर में दुकानें खोली जा चुकी हैं। 

Latest Videos

नगर निगम को महापौर ने दिया आदेश
शनिवार के इस दौरे में महापौर चांद बिरयानी और बाबा बिरियानी की दुकान पहुंचीं और कहा कि यहां तो पहले मंदिर था, जिसमें बिरयानी की दुकान चलाई जा रही है। इसके बाद उन्होंने नगर निगम को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि इन इलाकों में जो मंदिर बंद पड़े हैं या कब्जे में हो गए हैं तो उनको जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए। ताकि मंदिरों में फिर से पूजा-पाठ शुरू कराया जाए। मेयर ने आगे कहा कि वह इसके लिए सदन में मंदिर संरक्षण के नाम से एक प्रस्ताव भी पास कराएंगी।

सियासी तौर पर लोगों को जा रहा बांटा
मेयर के बयान और दौरे के बाद  शहर काजी का भी बयान आया है। उनका कहना है कि मुल्क भर में मंदिर या मस्जिद कहीं भी हो, वहां इबादत करने से किसी को नहीं रोका जाता है। मौजूदा वक्त में भी किसी इलाके में मंदिर मौजूद है तो वहां पूजा पाठ करने से किसी को नहीं रोका जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के मुद्दे उठाकर सियासी तौर पर लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है। महापौर प्रमिला पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह से जब मुगलों का शासन था तो मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनवाई गईं तो अब उन्हें फिर से हम मंदिर बनाएंगे। 

बरेली में अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी पर पुलिस ने किया खुलासा, बॉलीवुड की फिल्म देखकर किया था ऐसा काम

मथुरा से कानपुर चार्ज लेने जा रही थीं UP पुलिस की इंस्पेक्टर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक्सिडेंट में मौत

हरदोई में बाइक और बरातियों से भरी बस की जोरदार भिड़ंत से लगी आग, एक युवक की मौके पर हुई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts