बरेली में अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी पर पुलिस ने किया खुलासा, बॉलीवुड की फिल्म देखकर किया था ऐसा काम

Published : May 29, 2022, 08:58 AM IST
बरेली में अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी पर पुलिस ने किया खुलासा, बॉलीवुड की फिल्म देखकर किया था ऐसा काम

सार

बरेली के प्राइवेट अस्पताल में बम से उड़ाने की धमकी पर पुलिस ने खुलासा करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि उसको फिल्म तेज देखकर ऐसा आइडिया करने को आया। जिसके बाद उसने अस्पताल मालिक को ब्लैकमेल करना शुरू किया।

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में प्राइवेट अस्पताल में बीते दिनों बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने इसी मामले में खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शहर में स्थित आरोग्य हॉस्पिटल में युवक ने बम से उड़ाने की धमकी अस्पताल के मालिक को दी थी। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी युवक ने बताया कि बम कहां रखा है यह बात बताने पर अस्पताल उसे पैसा देगा और ऑनलाइन रुपये लेने के बाद वह अपना फोन बंद कर लेगा, लेकिन पुलिस ने आरोपी के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इंटरनेट के जरिए निकाला था नंबर
युवक पर आरोप है कि उसने अस्पताल मालिक से पैसे वसूलने के लिए बम की झूठी सूचना दी थी। शहर के इज्जतनगर थाना पुलिस ने हिरासत में लिए युवक की पहचान शाहजहांपुर में रहने वाले विपिन के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि बॉलीवुड की फिल्म तेज देखकर पैसे कमाने के लिए अस्पताल मालिक को ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने बताया कि इंटरनेट के जरिए पहले अस्पताल का नंबर निकाला और फिर व्हाट्सएप पर अस्पताल में बन होने की सूचना दी।

सूचना पर पहुंची थी डॉग स्क्वायड टीम
आरोपी विपिन ने व्हाट्सएप के जरिए हॉस्पिटल के मालिक को भी बम से उड़ाने की धमकी दी और खुद को एक मुस्लिम संगठन से जुड़ा बताकर दहशत फैलाने का भी प्रयास किया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची थी। उसके बाद जांच पड़ताल शुरू की लेकिन अस्पताल में कोई बम नहीं मिला तो पुलिस ने मैसेज करने वाले नंबर की जांच शुरू की और फिर शाहजहांपुर पहुंचकर विपिन को गिरफ्तार कर लिया। 

फिल्म तेज देखकर युवक ने रची सचिश
आरोपी विपिन ने बताया कि तेज फिल्म देखकर उसने पैसे कमाने के लिए यह षड्यंत्र रचा था, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ पर पता चला कि आरोपी युवक ने फिल्म देखकर अस्पताल प्रबंधन को ब्लैकमेल कर उससे रुपये ऐंठने के लिए यह साजिश रची थी। इन सबके अलावा बाकी के सभी पहलुओं पर भी जांच पड़ताल कराई जा रही है।

मथुरा से कानपुर चार्ज लेने जा रही थीं UP पुलिस की इंस्पेक्टर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक्सिडेंट में मौत

हरदोई में बाइक और बरातियों से भरी बस की जोरदार भिड़ंत से लगी आग, एक युवक की मौके पर हुई मौत

सोनभद्र में तालाब में डूबने से दो बालिकाओं की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए