हरदोई में बाइक और बरातियों से भरी बस की जोरदार भिड़ंत से लगी आग, एक युवक की मौके पर हुई मौत

Published : May 29, 2022, 08:14 AM IST
हरदोई में बाइक और बरातियों से भरी बस की जोरदार भिड़ंत से लगी आग, एक युवक की मौके पर हुई मौत

सार

हरदोई- लखनऊ हाईवे पर बस और बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर बस आग के गोले की तरह जलकर खाक हो गई।  हादसे में बाइक बस के नीचे जा घुसी और उसकी टंकी फट गई जिसमें आग लग गई।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई- लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। शहर के टुटियारा गांव के पास बारातियों से भरी बस और एक बाइक सवार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं दूसरी ओर बाइक की टंकी फटने से बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही आनन-फानन में सभी बस सवार बारातियों में हड़कंप मच गया और बस से नीचे कूदे। मृतक बाइक सवार बरेली का मूल निवासी था।

बाइक भिड़ने के बाद बस के नीचे जा घुसी
जानकारी के मुताबिक कछौना के हिदूंखेड़ा निवासी संदीप की शादी संडीला के शिवनगरा में तय हुई थी। संदीप की बारात शनिवार को गांव से बारातियों को लेकर प्राइवेट बस शिवनगरा जा रही थी। रास्ते में हरदोई-लखनऊ हाईवे पर कछौना कोतवाली क्षेत्र के टुटियारा गांव के सामने लखनऊ की तरफ से आ रहे 24 साल बाइक सवार देवांश पांडेय की बाइक सीधा बस से टकरा गई। जिसके बाद बाइक बस के नीचे जा घुसी और उसकी टंकी फटते ही बस में आग लग गई। 

घायल बाराती को पुलिस ने पहुंचाया सीएचसी
बस में आग लगते ही बस में सवार बराती बस से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर में ही बस एक आग के गोले की तरह जलने लगी। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बस में सवार शोभित नाम का एक किशोर घायल हो गया। इस हादसे के बाद सड़क में भी भीषण जाम लग गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह के साथ पहुंची पुलिस टीम ने सड़क से जाम हटवाया और घायल बराती को उपचार के लिए सीएचसी कछौना भिजवाया। 

आधार कार्ड से मृतक युवक की हुई पहचान
पुलिस टीम ने अग्निशमन विभाग को जानकारी दी तो दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग पर काबू पाया। उसके बाद बस के नीचे फंसे बाइक सवार के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। मृतक युवक के पास से पुलिस को उसका मोबाइल फोन व आधार कार्ड मिला है। उसी आधार कार्ड  से पता चला कि बरेली स्थित कटरा चांद खान के नवादा शेखां गांव में रहने वाले रमाकांत पांडे के 24 वर्षीय बेटे देवांश पांडेय के रूप में हुई है।

पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को दी सूचना
सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को दी, जिसके बाद वहां मातम छा गया। परिजनों के अनुसार युवक इलाहाबाद से बरेली जा रहा था। पुलिस के अनुसार बस में इतनी भीषण आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन आंशका जताई जा रही है कि बारातियों से भरी बस में आतिशबाजी रखी थी जिसकी वजह से बस में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया। तो वहीं दूसरी ओर शादी के घर में भी लोग इस हादसे के बाद से शांत हो गए है। 

सोनभद्र में तालाब में डूबने से दो बालिकाओं की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

लखनऊ केजीएमयू कर्मचारी परिषद चुनाव, अध्यक्ष पद पर विकास सिंह का जीतना लगभग तय!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम