यूपी बोर्ड परिणाम को लेकर छात्रों की बढ़ी बेताबी, जानिए किस महीने आयेगा रिजल्ट

Published : May 28, 2022, 06:41 PM IST
यूपी बोर्ड परिणाम को लेकर छात्रों की बढ़ी बेताबी, जानिए किस महीने आयेगा रिजल्ट

सार

उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकरअधिकारी ने पहले ही ये कहा था कि 10वीं और 12वीं क्लास का परिणाम जून के पहले हफ्ते में सकता है।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिल्जट जून महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। इसी को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि "उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10, 12 के परिणाम जून के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे. मई में परिणाम घोषित करने की शायद ही कोई संभावना है, क्योंकि मूल्यांकन के बाद की प्रक्रिया में समय लगता है।"

कब आ सकता है रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अब तक रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि जून के पहले हफ्ते में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 मई 2022 तक हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम पूरा हो चुका है और अब बोर्ड द्वारा रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।

क्या है देरी का कारण
यूपी बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास की थ्योरी परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल पेपर का आयोजन किया था।  कोरोना के कारण बहुत से छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए थे। बोर्ड ने इन छात्रों  दोबारा मौका दिया था। जिसके बाद 17 मई से 20 मई के बीच फिर से प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए गए थे। अबकी बार ये बात भी सामने आ रही है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 नई इवैल्युएशन स्कीम के हिसाब से तैयार किया जाएगा। यही कुछ कारण है, जिसकी वजह से  बोर्ड रिजल्ट घोषित करने में देरी हो रही है।

ऐसे चेक कर सकते है छात्र अपना रिजल्ट
बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट- upresults.nic.in और results.umpsp.edu.in पर परिणाम जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और स्कूल कोड का उपयोग करके यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे. इस साल, 51 लाख (51,92,68) से अधिक उम्मीदवारों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।

नशे में धुत छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा आया सामने, काबू करने गई पुलिस के छूटे पसीने

योगी सरकार पर्यावरण संरक्षण पर भी दे रही जोर, उठाया जा रहा है बड़ा कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!