कानपुर में नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर एक बच्चे की मां से करवाया निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Published : May 24, 2022, 09:29 AM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 12:44 PM IST
कानपुर में नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर एक बच्चे की मां से करवाया निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सार

काकादेव के नवीन नगर में रहने वाला 16 साल का किशोर एक परिवार के संपर्क में आ गया। उसके बाद नाबालिग बच्चे को फसाकर बंद कमरे में धर्म परिवर्तन कराकर उसका निकाह एक बच्चे की मां से करवाया दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे। शहर में धर्मांतरण का अनोखा मामला सामने आया है। शहर के काकादेव थाना क्षेत्र के ओम चौराहे का है, जहां पर एक नाबालिग को कथित तौर पर अपहरण करने के बाद धर्म परिवर्तन कराया गया। इतना ही नहीं धर्म बदलवाने के बाद 30 साल की महिला से निकाह भी कराया। महिला से निकाह और धर्म परिवर्तन का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से माहौल गर्म हो रहा है। 

16 साल का है नाबालिग
ऐसा बताया जाता है कि महिला एक बच्चे की मां है। नाबालिग बच्चे को फसाकर बंद कमरे में निकाह किया। शहर के काकादेव के नवीन नगर में रहने वाला 16 साल का किशोर एक परिवार के संपर्क में आ गया। 16 साल के किशोर की गतिविधियां कुछ दिनों से संदिग्ध थी। जानकारी के अनुसार रविवार को किशोर अचानक कुछ घंटों के लिए लापता हो गया। उसके बाद मौलवी ने बन्द कमरे में महिला और उसके परिवार के सामने हिन्दू लड़के का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया। 

पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
आरोप है कि रविवार को ही जाजमऊ ले जाकर किशोर का धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद मोहम्मद हनीफ की बेटी सिमरन से उसका निकाह करा दिया गया। उसका एक बच्चा भी है। बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी प्रमुख प्रिंसराज श्रीवास्तव ने बताया कि लड़के का जबरन धर्म बदलवाया गया। इसकी सूचना मिलने पर परिजन थाने में तीन बार पहुंचे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद सोमवार को बजरंग दल सक्रिय हुआ तो पुलिस ने वारदात को अपने क्षेत्र में न होने की बात कहकर रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। एडीसीपी बृजेश श्रीवास्तव ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए किशोर की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। इस बीच पुलिस ने महिला, नाबालिग किशोर और निकाह पढ़ाने वाले मौलाना समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

बजरंग दल ने जमकर किया हंगामा
रिपोर्ट क्षेत्र के न होने की वजह से नही लिख पाई लेकिन बाद में सीनियर अधिकारियों के कहने पर रिपोर्ट दर्ज की गई। इसी वजह से ये मामला सामने आने के बाद पुलिस के रिपोर्ट न लिखने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने पर थाने में हंगामा किया। यह मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नाबालिग से शादी के लिए धर्म परिवर्तन का मामला हमारे संज्ञान में आया है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए है।

अमरोहा में कुदरत की आफत ने तीन मजदूरो का हमेशा के लिए सुलाया, सात गंभीर रूप से घायल

बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द
बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप