कानपुर: बदमाशों ने शोर मचाने पर पीड़िता के पति को दी गोली मारने की धमकी, बुजुर्ग दंपति की हत्या कर लूटे 10 लाख

यूपी के कानपुर के फत्तेपुर गांव में दोहरे हत्याकांड और 10 लाख लूट मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की 3 टीमें बनाई गईं हैं। पीड़िता ने बताया कि बदमाशों ने उसे धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने शोर मचाया तो उसके पति को गोली मार देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2023 8:39 AM IST / Updated: Jan 14 2023, 02:11 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के फत्तेपुर गांव में गुरुवार देर रात हुए डबल मर्डर और 10 लाख लूटने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए हैं। पुलिस को शक है कि इस वारदात में किसी करीबी का हाथ है। वहीं इस केस की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे धमकी देते हुए उसे ऐसा करने से रोक दिया। सपना ने बताया कि एक बदमाश ने उससे कहा कि यदि उसने शोर मचाया तो खेत में रखवाली कर रहे उसके पति की गोली मारकर हत्या कर देगें। उसने बताया कि बदमाशों द्वारा धमकी दिए जाने से वह डर गई थी। पीड़िता ने बताया कि काफी देर इंतजार किए जाने के बाद जब उसे लगा कि बदमाश चले गए हैं तो उसने खुद को बंधन मुक्त किया। 

बदमाशों ने पहले से की थी रेकी
इसके बाद जब वह अपने सास-ससुर के पास पहुंची तो उनके शव को देखकर उसकी चीख निकल गई। फिर उसने बाहर की तरफ भागते हुए शोर मचाना शुरू किया। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। वहीं वारदात की सूचना मिलने पर घर पहुंचा राजकुमार अपने माता-पिता का शव देखकर बदहवास हो गया। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने वारदात को अंजान देने से पहले रेकी कर रखी थी। बदमाशों को पता था कि कौन सा दरवाजा खटखटाने से राजकुमार के माता-पिता दरवाजा खोलेंगे। साथ ही उन्हें यह भी पता था कि राजकुमार खेत की रखवाली के लिए गया है। बीडीसी सदस्य राज कुमार का परिवार संपन्न माना जाता है। राजकुमार के पिता छम्मीलाल पत्नी इमरती देवी के साथ नीचे कमरे में रहते थे। 

Latest Videos

पीड़िता के बयानों में विरोधाभास
राजकुमार ने बताया कि उसके परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सामान लेने के लिए लोग अक्सर देर रात में भी छम्मीलाल को आवाज लगा देते थे। ठंड के कारण वह कुछ दिनों से गेट नहीं खोल रहे थे। पुलिस को शक है कि गेट खुलवाने के लिए बदमाशों ने किसी परिचित का नाम लिया होगा। घटनास्थल से खेतों की तरफ गया खोजी कुत्ता फिर घर की तरफ वापस आव गया। साथ ही घर की अलमारी से फील्ड यूनिट टीम को दो लोगों के फिंगरप्रिंट मिले हैं। बता दें कि पूरी वारदात में कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार की पत्नी सपना के बयानों में विरोधाभास है। पुलिस अफसर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि बदमाशों के जाने के बाद सपना बंधनमुक्त कैसे हुई।

वारदात के खुलासे के लिए बनाई गईं 3 टीमें
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, बदमाश बड़े आराम से लूटपाट करके घर से भाग सकते थे। ऐसे में उन्होंने बुजुर्ग दंपति की हत्या क्यों की? पुलिस अफसरों को यह सवाल खटक रहा है। वहीं सपना ने पुलिस को बताया कि उसने 1 बजे के आसपास आवाज सुनी थी। जिसके करीब 20 मिनट बाद बदमाश ऊपर आए थे। इस दौरान बदमाश बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर बड़े आराम से लूटपाट कर सकते थे। साथ ही बुजुर्ग उन्हें पहचान भी नहीं सकते थे। क्योंकि पांचो बदमाश नकाबपोश थे। वहीं पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। 

कुबेर सिंह हत्याकांड मामले में 5 मोबाइल नंबर मौके पर थे सक्रिय, अब पुलिस करा सकती है बेंजाडीन टेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया