कानपुर नगर निगम में चल रहा बड़ा खेल, 16 लाख का टैक्स 74 हजार में निपटा

Published : Apr 18, 2022, 01:47 PM IST
कानपुर नगर निगम में चल रहा बड़ा खेल, 16 लाख का टैक्स 74 हजार में निपटा

सार

कानपुर नगर निगम में बड़ा खेल सामने आया है। इस मामले में जांच होने के बाद कई अधिकारियों का नाम आना तय माना जा रहा है। नगर आयुक्त भी इस पूरे मामले को लेकर बेहद गंभीर दिखाई पड़ रहे हैं। 

कानपुर: नगर निगम में टैक्स कम करने औऱ नामांतरण का खेल बदस्तूर जारी है। जोन 5 में एक व्यावसायिक संपत्ति का टैक्स 16 लाख रुपए से घटाकर 74 हजार रुपए कर दिया गया। इसी के साथ जोन तीन में रजिस्ट्री से ज्यादा जगह का भी नामांतरण कर दिया गया। मामला सामने आने के बाद नगर निगम के अधिकारियों में खलबली मची हुई है। मामले में उच्चस्तरीय जांच होने के बाद निरीक्षक और कर्मचारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। 

नामांतरण में भी हुआ खेल 
मीडिया रिपोर्टस में कानपुर में व्यावसायिक संपत्तियों को आवासीय दिखा नगर निगम को चूना लगाने का मामला सामने आया है। ऐसा ही खेल नामांतरण में भी देखने को मिला है। आरोप है कि कर निरीक्षक ने क्षेत्र में अपने निजी कर्मचारियों को लगा रखा है। यह एक-एक भवन का कर निर्धारण करने के लिए पहुंच जाते हैं। इसमें से कई कर निरीक्षक तो लखनऊ से आते हैं। ऐसे कर्मचारी देर से आकर जल्द ही निकल जाते हैं और उन्होंने काम देखने के लिए निजी कर्मचारियों को लगा रखा है। मामले में नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने अब ऐसे लखनऊ से आने जाने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर जांच शुरू कर दी है।

फाइल की जांच के बाद कई नाम आएंगे सामने 
जोन पांच में दादानगर में भवन का गलत तरीके से नामांतरण के मामले में महापौर प्रमिला पांडेय ने जांच का आदेश दिया है। इसी के साथ इससे जुड़ी फाइल में भी खेल सामने आया है फाइल की जांच हुई तो कई अधिकारियों का नपना तय माना जा रहा है। इशके चलते लगातार मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Inside Story: शिवपाल के बागी तेवरों का जवाब देंगे अखिलेश, इस नेता को अपने खेमे में बुला करेंगे डैमेज-कंट्रोल

अमेठी में बारात से वापस आ रहे लोग हादसे का शिकार, ट्रक और बोलेरो की टक्कर के बाद 6 की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू
कहां हो पूजा? सिरफिरे आशिक की चिट्ठियां पूरे बिजनौर शहर में बिखरीं, लेटर वायरल