
कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी राज्य सरकार असफल होती नजर आ रही है। शहर समेत कई जिलों में पहले भी दोहरे हत्याकांड के मामले सामने आ चुके है। इसी कड़ी में प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार की बीती रात दोहरे हत्याकांड होने से हड़कंप मच गया है। शहर के बर्रा-2 यादव मार्केट के पास डबल मर्डर हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मौके पर एडीसीपी साउथ समेत कई थानों का फोर्स और अफसर जांच करने पहुंचे हैं। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हत्या के दौरान घर में बेटा व बेटी थे मौजूद
जानकारी के अनुसार दोहरा हत्याकांड जिले के बर्रा-2 यादव मार्केट के पास की घटना है। फील्ड गन फैक्ट्री से सुपरवाइजर की पोस्ट से रिटायर्ड मुन्ना लाल गुप्ता (61) और उनकी पत्नी राज देवी (55) की गला रेतकर हत्या की गई है। इस वारदात के दौरान घर में बेटा अनूप उत्तम (30) और बेटी (25) कोमल थी। मृतक दंपत्ति के बेटे अनूप ने बताया कि साल 2017 में उसकी शादी बिंदकी की सोनिका के सात हुई थी। लेकिन पत्नी का संतुलन खराब था जिस कारण वह चार दिन बाद ही अपने मायके वापस चली गई। तभी से उसका कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है।
बहन ने भाई को आकर दी हत्या की सूचना
अनूप के अनुसार सोमवार करीब रात करीब 8:30 बजे सभी जूस पीकर सो गए। बेटा ऊपर के कमरे में सो रहा था जबकि दंपती और बेटी नीचे के कमरे में सोए हुए थे। वह आगे कहता है कि रात करीब 2:00 बजे बहन ने आकर बताया कि नीचे मां-पापा की हत्या हो गई है। जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कमिश्नर समेत चार थानों के फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। अनूप ने आरोप लगाया बर्रा-2 में रहने वाले उसके बड़े साले सुरेंद्र और छोटे साले मयंक आए दिन जान से मारने की धमकी देते रहते थे।
सीसीटीवी कैमरे में नजर आया संदिग्ध
पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में 11:54 पर घर में घुसते हुए जबकि रात करीब 2:15 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति घर से निकलता हुआ नजर आया है। उसके मुंह पर सफेद कपड़ा बंधा था। वह घर से निकलकर संकट मोचन मंदिर की तरफ चला गया। पुलिस हत्याकांड की तह तक जाने में लगी हुई है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा जल्द से जल्द करेगी।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में दो याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई, जानिए क्या हैं मांग
योगी सरकार 2.0 के 100 दिन की उपलब्धियों को अखिलेश ने बताया झूठ का पुलिंदा, कही बड़ी बात
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।