कानपुर पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग: एक के बाद एक हुए 50 धमाके..सामान छोड़ घरों में जा छिपे मजदूर

Published : Oct 05, 2020, 03:30 PM ISTUpdated : Oct 05, 2020, 03:32 PM IST
कानपुर पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग: एक के बाद एक हुए 50 धमाके..सामान छोड़ घरों में जा छिपे मजदूर

सार

कानपुर शहर के एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में सभी अपनी जान बचाकर भागे। हालांकि डेढ़ घंटे देरी से पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

कानपुर (उत्तर प्रदेश). कानपुर शहर के एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में सभी अपनी जान बचाकर भागे। हालांकि डेढ़ घंटे देरी से पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। हादसे में किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई।

तेज लपटें और धुंआ देख भागने लगे लोग
दरअसल, शहर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक पेंट फैक्ट्री में यह आग लगी हुई थी। किसी तरह लोगों ने फैक्ट्री में काम कर रहे वर्कर को किसी प्रकार बाहर निकाला। वहीं आग की तेज लपटें और काला धुंआ निकलते देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने पहुंचे श्रमिक भी भागने लगे। 

फैक्ट्री का गेट खोला तो अंदर धधक रही थी आग
मिली जानकारी के मुताबिक, जब सुबह  पांच मजदूर काम करने पहुंचे और उन्होंने जैसे ही फैक्ट्री का गेट खोला तो अंदर आग धधक रही थी। मजदूर बाहर की तरफ शोर मचाते हुए भागे और उन्होंने आसपास के लोगों और फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। इसके बाद मालिक पुलिस व दमकल विभाग को मौके पर बुलाया।

एक-एक करके हुए 50 धमाके
आसपार दूसरी फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि आग बहुती भीषण थी, देखते ही देखते एक एक कर लगभग 50 धमाके हुए। लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर घरों में छिप गए। धमाके इतने तेज थे कि ड्रम के टुकड़े उड़कर 100 मीटर से ज्यादा दूरी पर जा गिरे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी