कानपुर पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग: एक के बाद एक हुए 50 धमाके..सामान छोड़ घरों में जा छिपे मजदूर

कानपुर शहर के एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में सभी अपनी जान बचाकर भागे। हालांकि डेढ़ घंटे देरी से पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2020 10:00 AM IST / Updated: Oct 05 2020, 03:32 PM IST

कानपुर (उत्तर प्रदेश). कानपुर शहर के एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में सभी अपनी जान बचाकर भागे। हालांकि डेढ़ घंटे देरी से पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। हादसे में किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई।

तेज लपटें और धुंआ देख भागने लगे लोग
दरअसल, शहर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक पेंट फैक्ट्री में यह आग लगी हुई थी। किसी तरह लोगों ने फैक्ट्री में काम कर रहे वर्कर को किसी प्रकार बाहर निकाला। वहीं आग की तेज लपटें और काला धुंआ निकलते देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने पहुंचे श्रमिक भी भागने लगे। 

Latest Videos

फैक्ट्री का गेट खोला तो अंदर धधक रही थी आग
मिली जानकारी के मुताबिक, जब सुबह  पांच मजदूर काम करने पहुंचे और उन्होंने जैसे ही फैक्ट्री का गेट खोला तो अंदर आग धधक रही थी। मजदूर बाहर की तरफ शोर मचाते हुए भागे और उन्होंने आसपास के लोगों और फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। इसके बाद मालिक पुलिस व दमकल विभाग को मौके पर बुलाया।

एक-एक करके हुए 50 धमाके
आसपार दूसरी फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि आग बहुती भीषण थी, देखते ही देखते एक एक कर लगभग 50 धमाके हुए। लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर घरों में छिप गए। धमाके इतने तेज थे कि ड्रम के टुकड़े उड़कर 100 मीटर से ज्यादा दूरी पर जा गिरे।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!