SP विधायक इरफान के खिलाफ सबूत नहीं पेश कर सकी पुलिस, कोर्ट ने एक हफ्ते का समय देकर सुनाया बड़ा फैसला

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को पुलिस कोर्ट में नहीं पेश कर सकी। जिसके बाद जिला जज ने पुलिस को एक हफ्ते का समय दिया और कहा कि अगर सबूत पेश नहीं हुए तो अग्रिम जमानत दोनों भाइयों को दे दी जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2022 11:29 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गुरुवार को कोर्ट में पुलिस कोई भी सबूत नहीं पेश कर सकी। इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि मामले की जांच कर रहे दरोगा छुट्टी पर हैं, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को एक हफ्ते का समय दिया। अगर पुलिस ने साक्ष्य पेश नहीं किए तो विधायक और उनके भाई को कोर्ट से अग्रिम जमानत दे दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर विधायक ने मामले में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। इसी मामले में इरफान और उनके भाई रिजवान की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई की और कोई सबूत पेश नहीं करने पर सरकारी वकील ने कहा कि विवेचना कर रहे दरोगा छुट्टी पर हैं।

दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद जिला जज ने सुनाया फैसला
सपा नेता इरफान के वकील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है। यह मुकदमा राजनैति षड़यंत्र के तहत दर्ज कराया गया है। इस वजह से सिर्फ विपक्ष को कुचलने की साजिश है। इस मामले की जांच कर रहे दरोगा छुट्टी पर है और पूरे जिले की पुलिस विधायक की गिरफ्तारी को छावनी बनी हुई है। सपा नेता का अग्रिम जमानत मिलनी ही चाहिए। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद जिला जज संदीप जैन ने पुलिस को एक हफ्ते का समय दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अगर अगली सुनवाई एक दिसंबर को होगी और अगर पुलिस विधायक के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाएगी तो अग्रिम जमानत दे दी जाएगी। 

गुजरात समेत दक्षिण भारत में मिली है विधायक की लोकेशन
जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। विवेचना में शामिल पुलिस अफसर एक-एक पहलू पर बारीकी से जांच-पड़ताल कर रहे हैं। आगे कहते है कि 15 दिन के अंदर विधायक और उनके भाई के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। इस मामले में विधायक पुलिस के सामने आने की जगह फरारी काट कर रहे हैं। राजस्थान के बाद पुलिस को उनकी लोकेशन गुजरात और दक्षिण भारत के शहरों में मिली है। इस वजह से पुलिस की रडार पर वह सभी है जो विधायक के रिश्तेदार है। 

पड़ोसी महिला के प्लॉट को लेकर चल रहा है नेता से विवाद
बता दें कि जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी सपा के विधायक इरफान सोलंकी का पड़ोसी महिला बेबी नाज से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। महिला का आरोप है कि विधायक और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने उनकी गैर मौजूदगी में घर फूंक दिया था। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक अपने भाई के साथ फरारी काट रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और अभी तक नहीं पकड़ सकी। 

सपा नेता इरफान सोलंकी आज जमानत के लिए कोर्ट में हो सकते हैं हाजिर, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बढ़ाई चौकसी

Share this article
click me!