IIMT यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में जमकर चले लात घूंसे, बाउंसर से भी हुई हाथापाई, वीडियो हुआ वायरल

Published : Nov 25, 2022, 04:36 PM IST
IIMT यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में जमकर चले लात घूंसे, बाउंसर से भी हुई हाथापाई, वीडियो हुआ वायरल

सार

यूपी के मेरठ के IIMT यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उपद्रवी छात्रों ने वहां पर लंच कर रहे एक छात्र को बुरी तरह से पीट दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर इलाके की आईआईएमटी यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। बताया जा रहा है कि कि LLB के छात्रों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान उपद्रवी छात्रों ने वहां से जा रहे एक छात्र की बुरी तरह से पिटाई कर दी। वहीं किसी अन्य छात्र ने घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर उपद्रवी छात्रों की पहचान कर रही है।

पीड़ित छात्र ने दर्ज कराई शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, IIMT यूनिवर्सिटी में बीफॉर्मा की पढ़ाई कर रहा छात्र शाहिल रिजवी SSP ऑफिस पहुंचा। शाहिल रिजवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह LLB कर रहे छात्रों के दो गुटों में लड़ाई हो गई। इसके बाद लंच के दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों गुटों के छात्रों ने एक-दूसरे पर जमकर घूंसे, मुक्के और डंडे चलाए। वहीं पास में बैठकर पीड़ित छात्र लंच कर रहा था। तभी कुछ छात्र उसके पास आए। इस दौरान छात्रों ने उसका नाम पूछा और फिर उसको मारना शुरूकर दिया। पीड़ित छात्र ने पुलिस को घटना का वीडियो भी दिखाया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैंपस में छात्रों के बीच लड़ाई हो रही है। वहीं विवाद होने की जानकारी मिलने पर जब बाउंसर बीच-बचाव करने पहुंचे तो उपद्रवी छात्रों ने बाउंसर को भी पीट दिया। पीड़ित छात्र ने कहा कि मारपीट करने वाले छात्रों को उसने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया। लेकिन इसके बाद भी छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी। बता दें कि पीड़ित छात्र ने लोकेश ठाकुर, विनय बालियन, आकाश कुशवाहा, सचिन चौहान, मंजीत मलिक पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसने बताया कि कुछ छात्रों के वह नाम नहीं जानता है। CO दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वीडियो और छात्र की शिकायत के आधार पर मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ में लव-जिहाद का शिकार लड़की को श्रद्धा जैसे मारने की धमकी, आरोपी बोला- तेरे भी 35 टुकड़े करेंगे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर