माफिया मुख्तार के बेटे उमर को नहीं मिली राहत, शत्रु संपत्ति पर कब्जा मामले में कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

Published : Nov 25, 2022, 02:33 PM ISTUpdated : Nov 25, 2022, 02:38 PM IST
माफिया मुख्तार के बेटे उमर को नहीं मिली राहत, शत्रु संपत्ति पर कब्जा मामले में कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

सार

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे की अग्रिम जमानत याचिका को जिला जज ने खारिज कर दिया। बता दें कि मामले की सुनवाई करते हुए जिला जज ने उमर अंसारी के अपराध को गंभीर बताया है। उमर ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में जियामऊ स्थित शत्रु संपत्ति पर धोखाधड़ी से कब्जा करने के मामले में मुख्तार अंसारी के आरोपी बेटे उमर अंसारी को राहत नहीं मिली है। बता दें कि उमर अंसारी ने धोखाधड़ी से भाई अब्बास और पिता मुख्तार के नाम पर करवा ली थी। वहीं जिला जज संजय शंकर पांडेय ने उमर अब्दुल्ला की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। उमर अब्दुल्ला ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर अवैध मकान का निर्माण कराया था। वहीं जिला जज ने मामले पर सुनवाई करते हुए अपराध को गंभीर करार देते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी।

हजरतगंज थाने में की गई थी रिपोर्ट
वहीं जमानत का विरोध करते हुए सरकारी वकील मनोज त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि अगस्त 2020 में लेखपाल सुरजन लाल ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान आरोप लगाते हुए कहा गया था कि माफिया मुख्तार अंसारी और उनके बेटों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी निष्क्रांत जमीन पर एलडीए से नक्शा पास करवा लिया था। इसके बाद वहां पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया गया। बताया गया कि कब्जे वाली जमीन मो. वसीम के नाम पर थी। पूर्व नियोजित योजना और  अपराधिक साजिश के तहत इस काम को अंजाम दिया गया है।

फर्जी दस्तावेज बनाकर किया अवैध कब्जा
वहीं मो. वसीम बाद में पाकिस्तान चला गया। जिसके बाद यह जमीन निष्क्रांत संपत्ति के तौर पर सरकार के पास चली गई। बाद में फिर बिना किसी अधिकारी के आदेश के यह भूमि लक्ष्मी नारायण के नाम पर दर्ज हो गई। फिर उसके बाद कृष्ण कुमार के नाम पर दर्ज हो गई। वहीं साजिश के तहत मुख्तार अंसारी, अब्बास और उमर अंसारी ने इसे हड़प लिया। बता दें कि मुख्तार अंसारी जेल में सजा काट रहे हैं। आरोप लगाया गया कि दबाव डालकर मुख्तार अंसारी और उनके बेटों ने शत्रु संपत्ति को अपने नाम दर्ज करा लिया था।

लखनऊ: पुलिस बल के बीच यजदान बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिर हुई शुरू, फ्लैट मालिकों को नहीं मिली राहत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द