कानपुर पुलिस ने किराएदार को दी थर्ड डिग्री, बच्चों और गर्भवती महिला को पीटा, पेशाब पिलाए जाने का भी आरोप

मकान खाली करवाने गई कानपुर पुलिस ने वर्दी का रौब दिखाते हुए महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की। इस घटना के दौरान एक गर्भवती महिला भी पुलिस द्वारा की गई इस घटना का शिकार बन गई। इस दौरान पुलिस ने मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा।

कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार की जाने वाली शर्मनाक और निंदनीय घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में कानपुर पुलिस ने एक ऐसा कारनामा किया है। जिसे सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे। सीसामऊ पुलिस किराएदारों से मकान खाली करवाने पहुंची थी। वहां पर रह रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस ने न कोर्ट, न कचहरी का फैसला बल्कि मौके पर रह रहे किराएदारों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करना शुरूकर दिया। पुलिस ने महिला, पुरुष और बच्चों के साथ मारपीट करनी शुरूकर दी। 

पुलिस ने दिखाई क्रूरता
यहां तक पुलिस ने यह भी नहीं दखा कि जिन्हें वह इतनी बेरहमी से मार रही है उनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं। पुलिस की इस दरिंदगी को 7 साल का मासूम जिस तरह से बयां कर रहा था। उसे सुनकर यकीन करना मुस्किल हो जाता है। जनता की सेवा की शपथ लेने वाली पुलिस का इतना क्रूर चेहरा भी देखा गया है। मासूम बच्चे ने बताया कि पुलिस ने न सिर्फ सबके साथ मारपीट की बल्कि घर के लोगों को पेशाब पिलाने की भी घिनौनी हरकत की बात कही गई है।

Latest Videos

मकान खाली करने का नहीं मिला नोटिस
किराएदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मकान खाली करने का कोई नोटिस नहीं मिला है। कोर्ट या पुलिस के द्वारा भी किराएदारों को कोई नोटिस नहीं दिया गया। जब पुलिस उनसे मकान खाली करवाने आई तो किराएदारों ने पुलिस से दो दिन का समय मांगा। लेकिन भला पुलिस वर्दी का रौब दिखाने से कैसे पीछे हटती। वर्दी का खौफ दिखाकर महिलाओं और बच्चों को प्रताड़ित करने लगे। जब घटना की जानकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने थाने का घेराव करते हुए करीब 4 घंटे तक जमकर नारेबाजी की। 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
इस घटना और बीजेपी कार्यकर्ताओं के आक्रोश और नारेबाजी को देखते हुए आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए खानापूर्ति करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपित पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया है। इस तरह के आरोप लगने के कारण पुलिस एक बार फिर शर्मशार हुई है। पुलिस कमिश्नरेट बनाए जाने के बाद भी पुलिस की हरकतों में सुधार होता नहीं नजर आ रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि विभाग आरोपी पुलिसकर्मियों कार्रवाई करती है या नहीं।

कानपुर: गौरक्षक की हत्या कर शव खूंटी से लटकाया, परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live