कानपुर: चोर को थाने के सामने से पीटते हुए निकाला जुलूस, गहरी नींद में सोती रही पुलिस, वीडियो वायरल

कल्याणपुर में चोरी करने के आरोप में एक युवक को तालिबानी फरमान के तहत सजा दी गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस नींद से जागकर मामले की जांच कर रही है। चोरी के आरोप में युवक को पीटकर उसका जलूस निकाला गया था।
 

कानपुर: कई बार आरोपियों को सजा देने के लिए लोग कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आई है। कानपुर के कल्याणपुर में एक युवक को तालिबानी फरमान के तहत सजा दी है। तालिबानी सजा के तहत लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की और इसके बाद थाने के बाहर जीटी रोड पर पीटते हुए उसका जुलूस निकाला। थाने के सामने यह घटना होने पर भी पुलिस को इस बारे में कोई खबर नहीं थी। किसी ने इस घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक शनिवार को दोपहर में बाइक चुराते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर उसका जुलूस निकाला।

आरोपी को दी गई तालिबानी सजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर थाने के पास एक प्राइवेट अस्पताल है। जहां पर आरोपी युवक अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान आसपास लोगों को उस पर शक हो गया। मौके पर अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने आरोपी को चोरी करते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने जीटी रोड से लेकर कल्याणपुर थाने के सामने तक युवक को तालिबानी सजा देते हुए जुलूस निकाला गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की जांच
इतनी सजा देने के बाद भी लोगों का जब मन नहीं भरा तो युवक को अस्पताल में ले जाकर काफी देर तक उसकी पिटाई करते रहे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद थाने के पुलिस गहरी नींद से जागी और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस हॉस्पिटल में जांच के लिए पहुंची है। वहीं कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के अनुसार, चोरी के आरोप में लोगों ने युवक की पिटाई की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कानपुर: दिनदहाड़े बदमाशों ने बुजुर्ग का कर दिया ऐसा हाल, मंदिर के निर्माण के लिए घूम-घूमकर चंदा करते थे इकट्ठा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh