
कानपुर: उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कभी पिता अपनी बचची के साथ उसकी इज्ज़त पर हाथ डालता है तो कहीं उसका भाई। बीते दिन ही बच्चियों के साथ रेप के तीन अलग-अलग मामले सामने आए थे। दो मामलों में आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
कानपुर के बर्रा इलाके से पहला मामला सामने आया है
पहला मामला बर्रा इलाके से सामने आया, जहां एक दलित बच्ची को रेहान नाम के युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। वह काफी दिनों से बच्ची को धमका कर उसकी इज्ज़त लूट रहा था। पिता को जानकारी मिलने के बाद पिता ने थाने में आफआईआर दर्ज करवाई है और पुलि ने आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। पता ये भी चला है कि दिव्यांग बच्ची प्रेग्नेंट है, जिसको देखते हुए पुलि अभ आरोपी का डीएनए टेस्ट कराएगी।
दूसरा मामला काकादेव इलाके का है
वहीं दूसरा मामला काकादेव इलाके में सामने आया है, जहां एक पिता पर ही अपनी दो बच्चियों के साथ रेप का आरोप है। बच्चियों की मां नहीं हैं, जिसका फायदा पिता ने उठाया और अपनी ही बच्चियों को धमका कर उनके साथ रेप कर था। इस घटना पर एक्शन तब हुआ जब आरोपी बच्ची की मौसी ने पुलिस में कंपलेंन दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ज्वाइंट कमिशनर आनंद प्रकाश तिवारी ने क्या कहा
इन सारी घटने के बाद लगता है कि कानपुर में रेप की घटना बुत तेज़ी से बढ़ रही हैं। जिस पर
ज्वाइंट कमिशनर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि "एक बच्ची के साथ बर्रा में एक युवक द्वारा रेप का मामला सामने आने पर एफआईआर दर्ज करके उसको गिरफ्तार किया गया है, बच्ची प्रेग्नेंट है इसलिए उसका डीएनए टेस्ट भी कराएंगे।"
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।