कानपुर: जेल पहुंचते ही सिपाहियों की इस बात को सुनकर छलके सपा विधायक इरफान सोलंकी के आंसू

सपा विधायक को इरफान सोलंकी को कानपुर से महाराजगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। जेल से बाहर आने के बाद पुलिस ने उन्हें परिवार से मिलने नहीं दिया। इस दौरान परिवार को देख कर इरफान फफक कर रो पड़े। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2022 7:36 AM IST

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर से महाराजगंज जेल में शिफ्ट किया गया। इस दौरान विधायक सोलंकी फफक कर रोते नजर आए। विधायक के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। तभी जेल की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने कहा कि MLA के लिए बड़ा वाला फाटक खोलो। MLA का प्रोटोकॉल है। सिपाही ने आगे कहा कि विधायक को छोटे वाले दरवाजे से अंदर ले जाकर लोकतंत्र का हनन किया जा रहा है। जिसके बाद विधायक सोलंकी खुद ही छोटे वाले दरवाजे से जेल के अंदर चले गए। बता दें कि बीते बुधवार को इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया। बता दें कि इरफान सोलंकी का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कसता जा रहा है पुलिस का शिकंजा
सपा विधायक इरफान सोलंकी कानपुर जेल से जाने के दौरान भी काफी भावुक नजर आए। इस दौरान जब वह अपनी पत्नी नसीम, मां और बच्चे मिले तो आंसू बह पड़े। वहीं महाराजगंज जेल पहुंचने के बाद भी वह भावुक नजर आए। सुरक्षाकर्मियों ने इरफान पर तंज कसते हुए बड़ा वाला दरवाजा खोलने की बात बोली। बता दें कि सपा विधायक के जेल बदले जाने पर उनके परिवार की बेचैनी और ज्यादा बढ़ गई है। परिजनों को चिंता सता रही है कि विधायक के साथ किसी तरह की अनहोनी न हो जाए। वहीं इरफान सोलंकी के खिलाफ एक के बाद एक 5 मुकदमे दर्ज हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस का शिकंजा उन पर कसता जा रहा है।

महाराजगंज जेल में किया गया शिफ्ट
बता दें कि सपा विधायक के खिलाफ दर्ज सभी केसों में चार्जशीट दाखिल करने के लिए विवेचकों का एक पूरा पैनल अफसरों की निगरानी में है। मामले की जांच के बाद जल्द से जल्द सभी केसों में चार्जशीट तेजी से दाखिल करने की तैयारी है। बीते बुधवार की शाम को 6 बजे के आसपास विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल पहुंच गए। जिसके बाद उन्हें जेल में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं इससे पहले जब इरफान कानपुर में जेल से बाहर आए तो उनके हाथ में कुरान थी। परिवार को देखते ही उनके आंखों से आंसू बहने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया। इस दौरान विधायक की पुलिस से भी नोकझोंक हो गई।

कानपुर पुलिस कस्टडी में हुई बलवंत हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कलाई की मसल्स डैमेज, 500 से ज्यादा बरसाई लाठियां

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!