कानपुर: इरफान को बचाने के लिए सपा ने शुरू किया सत्याग्रह, नए साल पर सरकार के खिलाफ होगा प्रदर्शन

यूपी के कानपुर में समाजवादी पार्टी 24 घंटे के लिए सत्याग्रह कर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। 31 दिसंबर दोपहर 1 बजे से लेकर 1 जनवरी दोपहर 1 बजे तक 24 घंटे का 'सच्चों का हो बोलबाला, झूठों का हो मुंह काला सत्याग्रह' शुरू किया जा रहा है।

कानपुर: समाजवादी पार्टी ने ठंड के बीच सियासी पारा गरमा गया है। समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी पर कार्रवाई होने के बाद अब सत्याग्रह कर सरकार को घेरने की तैयारी करने जा रही है। बता दें कि आज से कानपुर के फूलबाग में नए वर्ष पर 24 घंटे का 'सच्चों का हो बोलबाला, झूठों का हो मुंह काला सत्याग्रह' शुरू किया जा रहा है। सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी दोपहर 1 बजे से 24 घंटे के लिए धरने पर बैठने जा रहे हैं। जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स को पहले से ही तैनात कर दिया गया है। पुलिस का शिकंजा सपा विधायक इरफान सोलंकी पर लगातार कसता जा रहा है। 

सरकार को घेरने के लिए कर रहे सत्याग्रह
बता दें कि हाल ही में सपा विधायक सोलंकी पर पुलिस ने गैंगस्टर समेत 3 और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद पुलिस ने उनकी संपत्तियों की जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है। वहीं सपा विधायक को हाल ही में महाराजगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि साल 2022 झूठे मुकदमों में फंसाने, लचर कानून व्यवस्था, झूठी बयानबाजी और विपक्षी पार्टियों को डराने के लिए जाना गया है। आने वाले वर्ष 2023 में हम लोग उम्मीद और कामना करते हैं कि झूठ का सफाया हो और सच आगे आए। जिसके लिए 24 घंटे का सत्याग्रह किया जाएगा।

Latest Videos

मौके पर तैनात है भारी पुलिस फोर्स
बताया जा रहा है कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस सत्याग्रह में शामिल हो रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इरफान सोलंकी से कानपुर जेल से मुलाकात के बाद ऐलान किया था कि सही समय पर वह सरकार को सड़कों पर घेरेंगे। जिसकी शुरूआत कानपुर के सत्याग्रह से मानी जा रही है। पूरे प्रदेश में भी सरकार के खिलाफ इस तरह के प्रदर्शन किए जा सकते हैं। विधायक ने बताया कि 31 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से सत्याग्रह शुरू होकर 1 जनवरी दोपहर 1 बजे को यह सत्याग्रह समाप्त होगा। गांधी प्रतिमा फूलबाग पर सत्याग्रह किया जाएगा। सपा के इस तरह के आंदोलन की घोषणा करने के बाद पुलिस, एलआईयू और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

गैंगस्टर एक्ट के बाद जब्त होंगी SP व‍िधायक इरफान सोलंकी की संपत्तियां, पुलिस की रडार में हैं कई नामी बिल्डर

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...