यूपी के कानपुर में समाजवादी पार्टी 24 घंटे के लिए सत्याग्रह कर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। 31 दिसंबर दोपहर 1 बजे से लेकर 1 जनवरी दोपहर 1 बजे तक 24 घंटे का 'सच्चों का हो बोलबाला, झूठों का हो मुंह काला सत्याग्रह' शुरू किया जा रहा है।
कानपुर: समाजवादी पार्टी ने ठंड के बीच सियासी पारा गरमा गया है। समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी पर कार्रवाई होने के बाद अब सत्याग्रह कर सरकार को घेरने की तैयारी करने जा रही है। बता दें कि आज से कानपुर के फूलबाग में नए वर्ष पर 24 घंटे का 'सच्चों का हो बोलबाला, झूठों का हो मुंह काला सत्याग्रह' शुरू किया जा रहा है। सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी दोपहर 1 बजे से 24 घंटे के लिए धरने पर बैठने जा रहे हैं। जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स को पहले से ही तैनात कर दिया गया है। पुलिस का शिकंजा सपा विधायक इरफान सोलंकी पर लगातार कसता जा रहा है।
सरकार को घेरने के लिए कर रहे सत्याग्रह
बता दें कि हाल ही में सपा विधायक सोलंकी पर पुलिस ने गैंगस्टर समेत 3 और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद पुलिस ने उनकी संपत्तियों की जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है। वहीं सपा विधायक को हाल ही में महाराजगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि साल 2022 झूठे मुकदमों में फंसाने, लचर कानून व्यवस्था, झूठी बयानबाजी और विपक्षी पार्टियों को डराने के लिए जाना गया है। आने वाले वर्ष 2023 में हम लोग उम्मीद और कामना करते हैं कि झूठ का सफाया हो और सच आगे आए। जिसके लिए 24 घंटे का सत्याग्रह किया जाएगा।
मौके पर तैनात है भारी पुलिस फोर्स
बताया जा रहा है कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस सत्याग्रह में शामिल हो रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इरफान सोलंकी से कानपुर जेल से मुलाकात के बाद ऐलान किया था कि सही समय पर वह सरकार को सड़कों पर घेरेंगे। जिसकी शुरूआत कानपुर के सत्याग्रह से मानी जा रही है। पूरे प्रदेश में भी सरकार के खिलाफ इस तरह के प्रदर्शन किए जा सकते हैं। विधायक ने बताया कि 31 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से सत्याग्रह शुरू होकर 1 जनवरी दोपहर 1 बजे को यह सत्याग्रह समाप्त होगा। गांधी प्रतिमा फूलबाग पर सत्याग्रह किया जाएगा। सपा के इस तरह के आंदोलन की घोषणा करने के बाद पुलिस, एलआईयू और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।