कानपुर हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी, 3 एफआईआर दर्ज और अब तक 35 की हुई गिरफ्तारी

Published : Jun 04, 2022, 09:35 AM ISTUpdated : Jun 04, 2022, 09:42 AM IST
कानपुर हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी, 3 एफआईआर दर्ज और अब तक 35 की हुई गिरफ्तारी

सार

कानपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस की ओर से अभी तक मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के सामने आने के बाद अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस का लगातार एक्शन जारी है। 

कानपुर: बेकनगंज में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में अभी तक पुलिस की ओर से तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में दो एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज करवाई गई है। हालांकि तीसरी एफआईआर तोड़फोड़ का शिकार एक शख्स द्वारा दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने 40 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। जबकि इस मामले में कई अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस की ओर से इस प्रकरण में अभी तक 35 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा। 

13 पुलिसकर्मी हुए घायल और 30 अन्य को आई चोट
मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि कानपुर हिंसा में 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसी के साथ दोनों पक्षों के भी 30 लोगों को चोटें आई हैं। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और लूट की घटना को भी इस दौरान अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में लूटपाट, मारपीट और बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। इसी से साथ डीएम नेहा शर्मा, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, मंडल आयुक्त राजशेखर पैदल गस्त कर इलाके में सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। पुलिस ने इस बीच बेकनगंज यतीमकाना नई सड़क इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। 

अतिरिक्त पुलिस की भी हुई तैनाती 
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के अनुसार घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। अतिरिक्त पुलिस की भी तैनाती वहां पर की गई है। 12 कंपनी और एक प्लाटून पीएसी की तैनाती के साथ ही सभी डीएसपी, पुलिस कमिश्नर, डीएम, मंडलायुक्त राजेशखर यतीमखाना पुलिस चौकी पर डेरा जमाए हुए हैं। जिन लोगों की ओर से उपद्रव किया गया उनकी पहचान की जा रही है। 

कानपुर हिंसा: ट्विटर पर भिड़े अखिलेश और ब्रजेश पाठक, केशव बोले- जुमा का सम्मान लेकिन जुर्म की इजाजत नहीं

कानपुर हिंसा: मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी की तलाश में जुटी पुलिस, पहले भी विवादों से रहा है गहरा नाता

कानपुर हिंसा मामले में 18 उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

राष्ट्रपति और पीएम मोदी के कानपुर दौरे के बीच हिंसा, पथराव और बमबारी में कई घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर