कानपुर हिंसा में शामिल उपद्रवी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, फोर्स को भटकाने के लिए लोगों ने किया ऐसा काम

कानपुर हिंसा के बाद पुलिस का आरोपियों पर शिकंजा लगातार जारी है। इस बीच उपद्रवियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया। फोर्स को गुमराह करने के लिए लोगों ने घरों की लाइट और स्ट्रीट लाइट तक बंद कर दी। 

कानपुर: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के जनपद में मौजदूगी के दौरान हुए उपद्रव और हिंसा को लेकर पुलिस पत्थरबाजों पर शिकंजा कस रही है। हालांकि इलाके में पूरी तरह से शांति नहीं हो पाई है। इस बीच एक आरोपित को पड़ने गई पुलिस टीम पर बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल में भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिस एक आरोपित को पकड़ने में कामयाब रही जबकि दूसरे को भीड़ वहां से छुड़ाकर ले गई। इस बीच भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया। हालांकि पुलिस की ओर से पथराव जैसी किसी भी घटना से इंकार किया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है और आसपास जबरदस्त तनाव देखने को मिल रहा है। 

उपद्रवियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला 
गौरतलब है कि शुक्रवार 3 जून को हुए उपद्रव के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। पुलिस इस बीच वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है। वीडियो से ही चिन्हित हुए दो उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम कंघी मोहाल पहुंची थी। जहां भीड़ सामने आ गई। पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ भी लिया। लेकिन इसी बीच भीड़ ने पुलिस पर धावा बोलकर एक को छुड़ाने में सफलता हासिल की। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। इस बीच पुलिस मूवमेंट में दिक्कत डालने के लिए लोगों ने मार्ग प्रकाश और घरों के बल्ब तक बंद कर दिए। 

Latest Videos

फोर्स को भटकाने का हुआ प्रयास
पुलिस को सूचना मिली थी कि बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल इलाके का निवासी मन्ना का बेटा आमिर भी उपद्रवियों में शामिल था। उसी को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी। नाजिर ढाल के पास पुलिस को आमिर और उसका साथी दिखा। पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ा तो क्षेत्रीय लोग महिलाओं के साथ विरोध करने लगे। देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लगी और आमिर का दोस्त पुलिस की हिरासत से भागने में कामयाब रहा। जब पुलिस और पीएसी वहां पहुंचने लगे तो लोग घरों में दुबक गए। इस बीच लोगों ने घरों की बिजली और स्ट्रीट लाइट तक को बंद कर दिया। कुछ लोगों ने तो घरों पर ताले तक लटका दिए। 

कानपुर हिंसा: एसआईटी ने संभाली कमान, टीम ने पूरे क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों से ली पूरी अपडेट

कानपुर हिंसा: 40 संदिग्धों की तस्वीर और फोन नंबर जारी, पुलिस ने कहा- सीक्रेट रखेंगे सूचना देने वालों की पहचान

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम