कानपुर हिंसा: सीएए प्रदर्शन में हयात को क्लीनचिट देने वालों की भी होगी जांच, पुलिस ने खोली पुरानी फाइल

सीएए हिंसा में हयात जफर हाशमी को नरमी बरतकर क्लीनचिट क्यों दी गई इसको लेकर जांच जारी है। उन पुलिसकर्मियों की भी जांच हो रही है जो हयात को क्लीनिट देने में शामिल थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 5:34 AM IST

कानपुर: हिंसा के आरोपी हयात जफर हाशमी को सीएए हिंसा के दौरान नरमी बरतकर क्लीनचिट क्यों दी गई इसकी भी जांच होगी। पुलिस कमिश्नर की ओर से उस पुराने मामले की फाइल खोल दी गई है। इसी के साथ आरोपी की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। मामले में जिन पुलिसकर्मियों ने उसे क्लीनचिट दी उनकी भी जांच की जा रही है। कमिश्नरेट पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर किस आधार पर उसे क्लीनचिट दी गई थी। 

हिंसा भड़काने में हयात का था अहम योगदान
गौरतलब है कि सीएए हिंसा के दौरान भी हयात को एक केस में आरोपी बनाया गया था। हालांकि चार्जशीट से उसका नाम ही गायब था। विवेचना के दौरान ही उसका नाम निकाल दिया गया। जबकि हयात ने फेसबुक समेत तमाम जगहों पर वीडियो पोस्ट कर कई लोगों को भड़काने का काम किया था। भीड़ जुटाने को लेकर भी हयात की भूमिका काफी ज्यादा रही थी। हिंसा के मामले में भले ही वह पर्दे के पीछे रहा लेकिन उसने साजिश रचने को लेकर कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। इसके बावजूद उसे क्लीनचिट दे दी गई। दूसरे मामले में फिर से नाम सामने आने के बाद वह बेनकाब हुआ तो फिर से पुराने मामले की जांच शुरू हो गई। 

Latest Videos

अन्य लोगों की भी हो रही है जांच

वहीं इस एक नाम के सामने आने के बाद सीएए हिंसा में भीड़ जुटाने, भड़काने औऱ हिंसा की साजिश करने वालों के खिलाफ भी जानकारी जुटाई जा रही है। हिंसा के जो मामले दर्ज थे उसमें हयात के अलावा किन-किन लोगों का नाम बाहर किया गया उसकी जांच भी जारी है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। 

मौलाना तौकीर बोले- मुसलमान बुलडोजर से नहीं डरेंगे, कानपुर हिंसा की रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी से करेंगे मुलाकात

मांगलिक कार्यों में नेग लेने को लेकर किन्नरों के बीच हुई मारपीट, थाने में पुलिसकर्मियों के सामने काटा हंगामा

फ्री फल खाने के लिए पिस्टल दिखा रौब गांठना पड़ा युवक को महंगा, भीड़ ने पकड़कर कर दी धुनाई

Share this article
click me!

Latest Videos

CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts