मेट्रो से लैस होने वाला यूपी का पांचवां शहर बनेगा कानपुर, PM Modi देंगे मेट्रो रेल सेवा की सौगात

Published : Dec 28, 2021, 08:50 AM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 11:59 AM IST
मेट्रो से लैस होने वाला यूपी का पांचवां शहर बनेगा कानपुर, PM Modi देंगे मेट्रो रेल सेवा की सौगात

सार

अपने एक दिवसीय कानपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक मोदी, दिल्ली से सुबह साढ़े दस बजे कानपुर स्थित चकेरी हवाईअड्डा पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी करेंगे। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में संभावित विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार यानी आज कानपुर को मेट्रो रेल सेवा (Kanpur metro) की सौगात देंगे। इसके साथ ही लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बाद कानपुर, मेट्रो सेवा से लैस होने वाला प्रदेश का पांचवां शहर हो जाएगा। इस दौरान वह 'बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना' को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

आईआईटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
अपने एक दिवसीय कानपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक मोदी, दिल्ली से सुबह साढ़े दस बजे कानपुर स्थित चकेरी हवाईअड्डा पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वह दिन में 11 बजे हेलीकॉप्टर से आईआईटी कानपुर पहुंच कर संस्थान के 54वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। दीक्षांत समारोह में मोदी, बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों की उपाधि से सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन और मुख्यमंत्री योगी विशष्टि अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। 

मेट्रो रेल सेवा का करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरा रोडमैप
दीक्षांत समारोह के बाद दोपहर 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी नवनर्मिति आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। कानपुर में मेट्रो रेल सेवा के औपचारिक उद्घाटन से पहले मोदी अगले दस मिनट तक कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कामों से जुड़ी एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन का दावा है कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना, देश में सबसे कम समय में बन कर तैयार हुई  है। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद 12:35 आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की सवारी कर मेट्रो रेल के काम का निरीक्षण करते हुये 12:45 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वह 12:55 बजे सीएसए विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर द्वारा 1:20 बजे निरालानगर स्थित रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां वह दिन में 1:30 बजे से 2:45 बजे तक कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वह 'बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना' को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री दिन में 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से चकेरी हवाईअड्डे के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां मुख्यमंत्री 3:30 बजे प्रधानमंत्री को दिल्ली के लिए विदा करेंगे।

कानपुर को कल पीएम नरेंद्र मोदी देंगे मेट्रो की सौगात, जानें खूबियां और क्‍या रहेगा रूट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!
योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट