ममेरी बहन से शादी नहीं कर पाया तो युवक ने की हत्या, आरोपी बोला- मैंने नहीं मारा डर की वजह से किया सुसाइड

Published : Dec 29, 2022, 06:53 PM IST
ममेरी बहन से शादी नहीं कर पाया तो युवक ने की हत्या, आरोपी बोला- मैंने नहीं मारा डर की वजह से किया सुसाइड

सार

यूपी के जिले कानपुर में ममेरी बहन से शादी नहीं करने पर युवक ने हत्या कर दी। वहीं युवक का कहना है कि मैंने मारा नहीं है उसने डर की वजह से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अपहरण के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज करा लिया है। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक अपने रिश्ते में लगने वाली बहन से प्रेम करता था। इतना ही नहीं वह उससे शादी भी करना चाहता था लेकिन लड़की की ओर से मना किया जाने के बाद उसने उसका अपहरण कर लिया। बहन की हत्या करने के बाद उसकी लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया क्योंकि युवती का शव वहीं से मिला है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं युवती का शव मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

10 दिन पहले मिला था हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का शव
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के गोविंद नगर थाने का है। यहां के दबौली निवासी हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा प्रिया (17) का शव दस दिन पहले रेलवे ट्रैक में मिला था। इसी मामले में पुलिस ने गुरुवार को अपहरण के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के पिता जयराम का कहना है कि बेटी बीस दिसंबर की शाम पांच बजे गुजैनी जे-ब्लॉक स्थित कोचिंग जाने को घर से निकाली थी लेकिन देर शाम तक घर लौटकर नहीं आई। उसके बाद पिता ने छात्रा की सहेलियों से पूछताछ की तो पता चला कि कानपुर देहात के नगसिया गांव का रहने वाले विशाल उसे जबरन अपने साथ ले गया था।

आरोपी युवक ने कोचिंग के बाहर से युवती को लेकर हुआ था फरार
मृतका के पिता के अनुसार प्रिया के बुआ का बेटा विशाल रिश्ते में भाई लगता है। वह प्रिया से शादी करना चाहता था लेकिन दोनों परिवार इसके खिलाफ थे। इसी वजह से विशाल ने उनकी बेटी का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी है। इस घटना के दिन पिता ने गोविंद नगर थाने में आरोपी विशाल के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने कोचिंग के बाहर से प्रिया को साथ लेकर गया था। उसके बाद भागने के इरादे से दोनों कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे थे।

मामले की जांच पूरी होने के बाद आरोपी को भेजा जाएगा जेल
स्टेशन में पहुंचने के बाद जीआरपी ने दोनों को पकड़ लिया और फिर उनके घरवालों को सूचना दे दी थी। युवक ने आगे बताया कि प्रिया दहशत में थी। पिटाई के डर से घर जाने की जगह रेलवे ट्रैक पर जाकर सुसाइड कर लिया। इस पूरे प्रकरण को लेकर गोविंद नगर थाना प्रभारी धनंजय पांडे का कहना है कि आरोपी युवक विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि नाबालिग छात्रा के अपहरण की पुष्टि हुई है लेकिन हत्या के साक्ष्य नहीं मिले हैं। मामले की जांच पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 7वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, पुलिस के सामने आरोपी ने खोला हैरान करने वाला राज

निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी UP सरकार, SLP दायर करने के बाद जानिए किस दिन से शुरू होगी बहस

हमीरपुर: देवर ने भाभी के साथ किया रेप, विरोध पर की हत्या की कोशिश, आरोपी के बड़े भाई ने खोला अहम राज

ALERT: गले में पेंसिल का छिलका फंसने से मासूम की मौत, मां-बाप के सामने टूट गई 1st क्लास की बच्ची की सांस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन