यूपी में कांवड़ यात्रा कैंसिल, कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने लिया फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि यूपी सरकार अपने फैसले पर विचार करें, कोर्ट ने सरकार को सोमवार तक का समय दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2021 4:37 PM IST / Updated: Jul 17 2021, 10:17 PM IST

लखनऊ. उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा को कैंसिल कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने ये फैसला लिया है। कोरोना के कारण कई राज्यों ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी लेकिन योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को अनुमति दी थी।

 

कोर्ट ने की थी तल्ख टिप्पणी
कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने के यूपी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट से सख्त टिप्पणी की थी। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कांवड़ यात्रा को अनुमति देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। कोर्ट ने कहा था कावड़ियों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

केन्द्र ने दिया था हलफनामा
केंद्र अपना हलफनामा देते हुए कहा था कि टैंकर चिन्हित/निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध हों ताकि आस-पास के भक्त 'गंगा जल' को इकट्ठा कर सकें और अपने नजदीकी शिव मंदिरों में 'अभिषेक' कर सकें। इस दौरान राज्य सरकारों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोना नियमों का पालन किया जाए।

Share this article
click me!