यूपी चुनाव: करहल में नामांकन से पहले अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

अखिलेश यादव ने नामांकन से पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि ये नॉमिनेशन एक मिशन है। इसके साथ उन्होंने अपने चुनावी रथ के भीतर की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी है। समाजवादी पार्टी के चुनावी रथ के भीतर की तस्वीर पर अलग अलग टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव को ट्रोल कर रहे हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) से पहले सियासी सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है। सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यूपी के मैनपुरी पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना  नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन (Nomination) पत्र दाखिल करने से पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ट्वीट किया, जिसे लेकर तेजी के साथ ट्रोल किए जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने नामांकन से पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि ये नॉमिनेशन एक मिशन है। इसके साथ उन्होंने अपने चुनावी रथ के भीतर की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी है। समाजवादी पार्टी के चुनावी रथ के भीतर की तस्वीर पर अलग अलग टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव को ट्रोल कर रहे हैं। 

कोच की तस्वीर देखकर बोला यूजर- 'भारत में नए समाजवाद की निशानी'
अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से समाजवादी रथ के कोच की तस्वीर पोस्ट होते ही ट्विटर यूजर्स ने अखिलेश यादव को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उस पोस्ट में एक ऋषि नाम यूजर ने लिखा कि 'Foretravel IH-45 Luxury Motor Coach भारत में नए समाजवाद की निशानी है'। इसी बीच सुमांता नाम के यूजर ने अखिलेश के ट्वीट ओर जवाब देते हुए लिखा कि 'this man talks about socialism! He is out of power for 5 years, still check his lifestyle'। इसी के साथ उज्जवल नाम के एक यूजर ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'इसे कहते हैं समाजवादियों की लग्जरी लाइफस्टाइल, ये लोग खुद को गरीबों की पार्टी कहते हैं लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने सिर्फ खुद को और अपने रिश्तेदारों को अमीर बनाया है। 

Latest Videos

अखिलेश ने ट्वीट में लिखा- ये चुनाव देश की अगली सदी का लिखेगा इतिहास'
नामांकन के लिए मैनपुरी पहुंचने से पहले अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी, जय हिन्द। आपको बता दें कि अखिलेश ने इस ट्वीट के साथ अपने लग्जरी चुनावी रथ के भीतर की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसे लेकर वो ट्रोल किए जा रहे हैं। 

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025