कासगंज: बीच सड़क पर बहू ने बुजुर्ग सास को पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन

यूपी के कासगंज में एक महिला और उसकी मां ने मिलकर बुजुर्ग सास की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला कितनी बेरहमी से दूसरी बुजुर्ग महिला की डंडे से पिटाई कर रही है। इतना ही नहीं महिला को बुजुर्ग महिला मारता देख उसकी मां भी डंडा लेकर उस बुजुर्ग महिला पर टूट पड़ती है। इस दौरान दोनों महिलाएं मिलकर बुजुर्ग महिला को मार-मारकर मरणासन्न कर देती हैं। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला उसकी सास है।

 

बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर किया अधमरा
वहीं जब बुजुर्ग महिला ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई तो आरोपी महिला का भाई डंडा लेकर बीच में खड़ा हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि बहू खुशबू और उसकी मां बुजुर्ग महिला को तब तक पीटते रहे जब तक वह अधमरी नहीं हो गई। वहीं मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला खुशबू और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। बीच सड़क पर मारपीट की घटना को देख हर कोई दंग रह गया। वहीं पीड़ित बुजुर्ग मीना देवी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे रोशन और बहू खुशबू में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। 

पुलिस ने दोनों महिलाओं को किया गिरफ्तार
विवाद बढ़ने पर खुशबू नाराज होकर अपने मायके जाकर रहने लगी थी। मीना देवी ने बताया कि करीब डेढ़ महीने से खुशबू अपने मायके में रह रही है। वहीं बीते शनिवार की दोपहर को वह आलू बीनने के लिए कोल्ड स्टोरेज पर पैदल जा रही थीं। इस दौरान मीना देवी जैसे ही बेटे के ससुराल वालों के घर के सामने पहुंची तो उन्हें बाहर खुशबू मिल गई। इस दौरान सास-बहू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद बहू ने अपनी सास की जमकर पिटाई कर दी। सीओ सिटी अजित सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में आने के बाद और पीड़ित बुजुर्ग महिला की तहरीर के आधार पर दोनों महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

कासगंज कोर्ट में महिला वकीलों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक दूसरे के बाल पकड़कर खूब बरसाए थप्पड़

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh