प्रतापगढ़: पेड़ से लटकता मिला बीजेपी बूथ अध्यक्ष का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

Published : Nov 06, 2022, 03:54 PM IST
प्रतापगढ़: पेड़ से लटकता मिला बीजेपी बूथ अध्यक्ष का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

सार

प्रतापगढ़ में बीजेपी बूथ अध्यक्ष का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। हालांकि पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है। परिजन हत्या के बाद शव लटकाए जाने की आशंका जता रहे हैं।

प्रतापगढ़: जनपद में बीजेपी बूथ अध्यक्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रथम दृष्टया हत्या के बाद शव को लटकाए जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कुछ लोग बता रहे हैं कि सूदखोरों से परेशान होकर बीजेपी कार्यकर्ता ने ये बड़ा कदम उठाया है।

मोबाइल बंद होने के बाद परिजनों ने शुरू की खोजबीन
यह पूरी घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र के परसुपुर कटारी गांव से सामने आया। यहां रहने वाले 50 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र भगवान बक्स सिंह भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। शनिवार को वह पत्नी शांति की दवा लेने के लिए निकले हुए थे। इसके बाद उन्होंने संतोष कटारी बाजार में एक दुकान पर बाइक खड़ी कर चाभी दुकानदार को दे दी। इसके बाद वह प्रतापगढ़ चले गए। शाम को परिजनों को संतोष का मोबाइल बंद मिला। इसके बाद परिजन शनिवार को उसकी तलाश करते रहे। रविवार को जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए खेत में गए तो पेड़ से लटकता हुआ बूथ अध्यक्ष का शव मिला।

हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी, जांच जारी
ग्रामीणों ने बताया कि संतोष का शव आम के पेड़ से झूल रहा था। इस बीच एक नायलॉन की रस्सी प्लास्टिक के बैग में रखी हुई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण दबी जुबान कहते हैं कि संतोष ने इलाके के सूदखोर से कर्ज लिया था। संतोष का एक बेटा बैंकाक और दूसरे कुवैतमें नौकरी करता है। जबकि तीसरा बेटा प्रयागराज में ही रहकर पढ़ाई कर रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि संतोष ने आत्महत्या की या हत्या के बाद उनका शव पेड़ से लटकाया गया।

'2024 में बनी सरकार तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी बनेंगे मंदिर' BJP नेता मोहित बेनीवाल ने दिया बयान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर