'2024 में बनी सरकार तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी बनेंगे मंदिर' BJP नेता मोहित बेनीवाल ने दिया बयान

भाजपा नेता मोहित बेनीवाल के एक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बयान में वह कहते हैं कि 2024 में भाजपा सरकार फिर से बनती है तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी मंदिर निर्माण होगा। 

Share this Video


बागपत में बीजेपी नेता मोहित बेनीवाल ने मंच से संबोधन के दौरान ऐसा बयान दे दिया जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने जनता से कहा कि अगर आपका प्यार यूं ही मिलता रहा और 2024 में आप ने बीजेपी को वोट दिया तो अफगानिस्तान से लेकर पाकिस्तान में भी मंदिरों का निर्माण होगा। 

ज्ञात हो कि मोहित बेनीवाल ने यह बयान उस दौरान दिया जब मंच पर ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेता भी मौजूद थे। इस बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में आपने वोट दिया तो सरकार ने अयोध्या में मंदिर बनवाया। अबकी बार BJP को आशीर्वाद दोगे तो अफगानिस्तान से लेकर पाकिस्तान तक मंदिर बनेंगे।

Related Video