कासगंज: ट्रेन की छत पर चढ़े युवक की जिंदा जलकर मौत, खौफनाक हादसा देख सहम गए यात्री

Published : Jan 06, 2023, 09:55 AM IST
कासगंज: ट्रेन की छत पर चढ़े युवक की जिंदा जलकर मौत, खौफनाक हादसा देख सहम गए यात्री

सार

यूपी के कासगंज में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बता दें कि महिला यात्री का चप्पल लेने ट्रेन की बोगी पर चढ़े युवक की जिंदा जल कर मौत हो गई। हादसे के कुछ देर बाद तक युवक का शव ट्रेन की छत पर पड़ा जलता रहा।

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की छत पर चढ़े युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक जिंदा जल गया। युवक कुछ देर तक ट्रेन की छत पर पड़ा जलता रहा। युवक को जिंदा जलता देख मौके पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद ओएचई लाइन बंद करवाई गई। फिर आग को बुझा्कर युवक को नीचे उतारा गया। बता दें कि यह हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला यात्री की चप्पल लेकर बंदर ट्रन की बोगी पर चढ़ गया था।

महिला यात्री का चप्पल लेने गया था युवक
बंदर से चप्पल लेने के लिए युवक ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया। इसी दौरान वह OHE लाइन की चपेट में आ गया। युवक को जिंदा जलता देख यात्री भी सहम गए। बताया गया है OHE का करंट बंद होने के करीब 15 मिनट बाद तक युवक जलता रहा। कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर खड़ी थी। तभी एक महिला यात्री का चप्पल लेकर बंदर भाग गया। वहीं यात्रियों के शोर मचाने पर बंदर बोगी पर ही चप्पल को छोड़ कर भाग गया। जिसके बाद कासगंज स्टेशन पर काम करने वाला वेंडर अशोक महिला यात्री की चप्पल लेने ट्रेन पर चढ़ा था। 

खुद को छुड़ाने के लिए छटपटाता रहा युवक
इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करंट लगने के दौरान युवक खुद को छुड़ाने के लिए छटपटाता रहा। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति को बंद कर अग्निशमन उपकरणों से आग को बुझाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई। स्टेशन प्रबंधक मनोज शर्मा ने बताया कि घटना के बाद विद्युत आपूर्ति बंद होने से ट्रेन संख्या 15037 जो कानपुर से कासगंज आती है, उसे बघारी कला स्टेशन के पास ही रोक दिया गया। 

कोहरे की वजह से कासगंज में हादसा, काली नदी में गिरी कार, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में 22 जनवरी को ठंड या धूप? जानिए मौसम का पूरा अपडेट
Prayagraj Weather Today: 22 जनवरी को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम?